MPBSE Extends Deadline For Submitting Class 10 & 12 Internal and Practical Exam Marks: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने क्लास दसवीं और बारहवीं के प्रैक्टिकल और इंटर्नल मार्क्स (MP Board Class 10 & 12 Internal Marks) सबमिट करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. पहले स्कूलों को 30 मार्च तक छात्रों के इंटर्नल और प्रैक्टिकल एग्जाम के नंबर (MP Board Class 10th & 12th Practical Marks) बोर्ड को सौंपने थे. अब इस तारीख को आगे बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया गया है. एमपी बोर्ड के स्कूल अब कल तक छात्रों के अंक बोर्ड को दे सकते हैं.


फाइनल रिजल्ट के लिए पड़ेगी अंकों की जरूरत -


मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के इंटर्नल और प्रैक्टिकल मार्क्स भी काउंट होते हैं इसलिए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि एमपी बोर्ड रिजल्ट (MP Board Results 2022) आने में अब और समय लग सकता है. मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजों पर इस फैसले का असर पड़ना संभावित है.


समझते हैं अंकों का गणित –


एमपी बोर्ड क्लास दस और बारह की स्कीम के मुताबिक 80 अंक थ्योरी विषयों के होते हैं और बचे 20 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के होते हैं. क्लास 12वीं के जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा होती है उनमें 70 अंक थ्योरी के और 30 अंक प्रैक्टिकल परीक्षा के होते हैं.


कई स्कूल नहीं सबमिट कर पाए थे अंक –


बता दें कि बोर्ड को ये फैसला इसलिए ये भी लेना पड़ा क्योंकि कई स्कूल अभी तक इंटर्नल और प्रैक्टिल परीक्षाओं के अंक सबमिट नहीं कर पाए थे. अभी तक ऐसी उम्मीद है कि अप्रैल माह के अंत या मई महीने की शुरुआत में रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं. करीब 18 लाख छात्रों को एमपी बोर्ड रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतजार है.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली बंपर भर्ती, 2187 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Jharkhand Job Alert: झारखंड SSC ने ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ