MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड ने घोषित किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, अनुष्का अग्रवाल और जयंत यादव ने किया टॉप
MPBSE MP Board Result 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल के तहत आज कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आ गया है. परिणामों में प्रदेश के टॉपर में कक्षा 10वीं में छात्रा तो 12वीं में छात्र ने बाजी मारी.
![MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड ने घोषित किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, अनुष्का अग्रवाल और जयंत यादव ने किया टॉप MPBSE MP Board Result 2024 MP Board 10th 12th Result mpresults nic in toppers mponline mpbse nic in ANN MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड ने घोषित किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, अनुष्का अग्रवाल और जयंत यादव ने किया टॉप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/348a08c7c56731d576f196c37b02bfa31713961128309340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MPBSE MP Board Result: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. कक्षा 12वीं में जहां छात्र ने परचम लहराया है, तो वहीं कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश में छात्रा अव्वल रही है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा जारी किए कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम में मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं. मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. जबकि कक्षा 12वीं में भोपाल के शाजापुर के जयंत यादव एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे. जयंत ने 500 में से 487 अंक हासिल किए हैं.
आज कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आ गया है. शाम चार बजे जारी हुए परीक्षा परिणामों में प्रदेश के टॉपर में कक्षा 10वीं में छात्रा तो 12वीं में छात्रा ने बाजी मारी. बता दें प्रदेश के 7 हजार से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी.
मालूम हो कि मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा की 5 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए 7 हजार 501 परीक्षा केन्द्र बनाए थे, जिन पर 9 लाख 92 हजार 101 छात्र एवं 7 लाख 48 हजार 238 छात्राओं ने परीक्षा दी थी.
एक दिन पहले 23 को घोषित हुए 5वीं-8वीं के परिणाम
बता दें एक दिन पहले ही 23 अप्रैल को कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम आए हैं. इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं-8वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. 5वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 6 से 13 मार्च और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा 6 से 14 मार्च तक आयोजित की गई थी.
कक्षा 5वीं परीक्षा का परिणाम कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 90.97 फीसदी रहा, इसमें सरकारी स्कूल का 91.53 और निजी स्कूल का परीक्षा परिणाम 90.18 फीसदी रहा. मदरसों का परिणाम 73.26 फीसदी रहा. कक्षा आठवीं का रिजल्ट 87.71 फीसदी रहा. सरकारी स्कूल का 86.22 फीसदी, जबकि निजी स्कूल का 90.62 फीसदी और मदरसा के 67.40 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Accident: तीन पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, CM भजनलाल ने जताया दुख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)