Indore Falguni Pawar Success Story: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इंदौर की फाल्गुनी पवार ने कॉमर्स विषय में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. बिटिया के टॉप 3 में जगह बनाने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. फाल्गुनी के माता-पिता बेहद गरीब परिवार से आते हैं. मां दूसरे घरों में खाना बनाने का काम करती है.
12वीं की बोर्ड परीक्षा में मिली शानदार सफलता
एबीपी लाइव से बातचीत में फाल्गुनी ने आईएएस बनने की इच्छा जताई है. बिटिया का कहना है कि देश सेवा के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करना जरूरी है. माता-पिता की भी इच्छा है कि बिटिया आईएएस बनकर देश का नाम रोशन करे. फाल्गुनी ने पिंक फ्लावर स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फाल्गुनी को 96 फीसद से ज्यादा नंबर आये हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से नतीजों की घोषणा होने पर बिटिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
फाल्गुनी पवार को टॉपर की लिस्ट में तीसरा स्थान
बिटिया को बधाई देने वालों की लाइन लग गई. पिंक फ्लावर स्कूल ने फाल्गुनी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया. स्कूल के संचालक घनश्याम सोनी ने बताया कि गरीब परिवार से आने वाली फाल्गुनी की पढ़ाई को लेकर निश्चित थे. उन्हें भरोसा था कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फाल्गुनी टॉप करेगी और ऐसा हुआ भी.
फाल्गुनी ने बताया कि उसे कभी ऐसा नहीं लगा की परीक्षा बहुत मुश्किल है. लगन के साथ पढ़ाई करने पर सफलता जरूर मिलती है. सफलता के बारे में फाल्गुनी का स्पष्ट मत है. उसका मानना है कि कई घंटे तक बैठकर पढ़ाई करना जरूरी नहीं है. जरूरी इस बात का ध्यान रखना है कि आप विषय को याद कितना रख पाते हैं. फाल्गुनी को ट्यूशन लेने से कोई हर्ज नहीं है. उसने बिना ट्यूशन लिये 12वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की. फाल्गुनी ने बताया कि स्कूल के टीचरों ने जिज्ञासाओं को शांत करने में भरपूर मदद की.
इंदौर में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल की आंचलिक अधिकारी प्रीति जैन ने बताया कि इंदौर जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 57.87 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 68.62 प्रतिशत रहा है. इंदौर संभाग में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 53.36 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम प्रतिशत 57.10 प्रतिशत रहा है.
Ujjain: भगवान महाकाल की गर्मी दूर करने के लिए होता है अनूठा उपाय, मौसम के अनुसार बदलती है परंपरा