MP Board Results 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
MP Board Results 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस तारीख तक घोषित किया जा सकता है. यहां जानें क्या है ताजा अपडेट.
![MP Board Results 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट MPBSE MP Board Results 2022 To Declare By This Date Know What is the latest update for board Results 2022 MP Board Results 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/c11c2fb30bdacf0129189994af5833ad_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Board Results 2022 To Declare On This Date: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE Results 2022) द्वारा जल्द ही क्लास दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट (MP Board Class 10th & 12th Result 2022) घोषित किया जा सकता है. पहले अटकलें थी कि नतीजे अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकते हैं, अब तारीख साफ हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट 28 या 29 अप्रैल 2022 के दिन जारी हो सकता है. बोर्ड ने इस बाबत पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि बोर्ड (MPBSE) की तरफ से इस संबंध में कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट अभी तक नहीं आया है.
इसी हफ्ते आ सकता है परिणाम –
बोर्ड के द्वारा आधिकारिक रूप से कुछ न कहे जाने के बावजूद ये माना जा रहा है कि अब इसी हफ्ते किसी भी समय रिजल्ट आ सकता है. रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर देखे जा सकेंगे.
इतने स्टूडेंट्स को है नतीजों का इंतजार –
मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं में इस बार करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है, जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है. ये भी जान लें कि इस बार बोर्ड टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा जो पिछली बार नहीं हुई थी क्योंकि पिछली बार इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर कैंडिडेट्स को मार्क्स मिले थे.
कोरोना के कारण पिछले साल ऐसा था रिजल्ट –
पिछले साल कोरोना के कारण रिजल्ट इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर घोषित किए गए ते. इस कारण से नतीजे 100 प्रतिशत रहे थे. दसवीं और बारहवीं में सभी छात्र पास घोषित किए गए थे. देखते हैं इस बार बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)