भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय (MP Urban Body Election 2022) और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है. राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जोर-शोर से दम लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस (Congress) वापस मैदान में आने के लिए बागी हुए अपने नेताओं को मनाने के लिए घर-घर जाएगी. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने अपने निवास पर निकाय चुनाव के संभाग और जिला प्रभारियों की बैठक ली. इस बैठक में निकाय चुनाव के प्रबंधन पर चर्चा हुई. की गई.


बैठक में कमलनाथ ने क्या कहा


कांग्रेस की इस बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, पीसी शर्मा, चंद्रप्रभाष शेखर, जेपी धनोपिया आदि मौजूद थे. कमलनाथ ने बैठक में कहा कि नगरी निकाय चुनाव में जिनको भी फॉर्म मिल रहे हैं, उसके बाद जो रूठ गए हैं उनको मनाने आप सभी घर-घर जाएं और कार्यकर्ताओं को भी एक्टिव करें.कमलनाथ ने यह भी कहा है कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय जो चुनाव चल रहे हैं, उसको लेकर एक्टिव रहना है. मध्य प्रदेश में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव भी हैं, अभी से सभी को तैयारी करनी है और एकजुट होकर मैदान में उतरना है. 


बीजेपी सरकार पर लगाए ये आरोप


बैठक में पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि पार्टी जिसको टिकट दे रही है, सब की आशाएं होती हैं कि वो पार्टी के टिकट से चुनाव लड़कर अपने नगर का विकास करें. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी ने जिसको टिकट दे दिया है उसके साथ खड़े होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है. जो विरोध कर रहे हैं, उनको मनाना है और साथ लेकर चलना है. भनोट ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासन-प्रशासन का दुरुपयोग कर दबाव बनाती है. इससे कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने में दिक्कत होती है. बीजेपी प्रयास करती है कि कांग्रेस उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएं. जिलों के प्रभारी पूरी नजर रखेंगे की सारे अधिकृत फॉर्म सही समय पर जमा हों. बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि जो प्रत्याशी B फॉर्म भर रहे हैं उन पर सभी निगाह बनाकर रखें. यह जिला प्रभारियों की अहम जिम्मेदारी है.


यह भी पढें


Politics over Agnipath Scheme: अग्निवीरों को बीजेपी ऑफिस का चौकिदार रखने की बात कहकर घिरे कैलाश विजयवर्गीय, आलोचकों को बताया इस 'गैंग' का सदस्य


Agnipath Scheme: हिंसा भड़काने के मामले में ग्वालियर के फिजिकल ट्रेनर को पकड़ने में जुटी पुलिस, इनाम घोषित