MP High Court Civil Judge Admit Card 2022 Released: एमपी हाईकोर्ट (MP High Court) ने सिविल जज प्री परीक्षा (MP High Court Civil Judge Exam 2022) के एडमिट कार्ड (MPHC Civil Judge Prelims Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की मध्य प्रदेश सिविल जज जूनियर डिवीजन (MP High Court Jobs) की परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबससाइट से बताए गए प्रारूप से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपी हाईकोर्ट (MP High Court Naukriyan) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mphc.gov.in


इस तारीख को होगा एग्जाम –


एमपी हाईकोर्ट सिविल जज प्री परीक्षा (MP High Court Civil Judge Prelims Exam 2022) का आयोजन 06 मई 2022 के दिन किया जाएगा. एमपीसीके प्रीलिम्स परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी जिसका मॉडल होगा SD-100 आइसोलेशन मॉडल.


इन सेंटर्स पर होगी परीक्षा –


एमपीएससी सिविल जज प्री परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के अलावा, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में भी होगा.


परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. इसमें 150 अंक के 150 प्रश्न आएंगे. कैंडिडेट्स को पेपर पूरा करने के लिए दो खंटे का समय दिया जाएगा. पेपर में कोई निगेर्टिव मार्किंग नहीं है.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mphc.gov.in पर.

  • यहां उस टैब पर क्लिक करें जिस पर Recruitment/Result लिखा हो.

  • इस पर क्लिक करते ही जो नई विंडो खुले उस पर Admit Cards (Prelims) – Click Here नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और एंटर कर दें.

  • इतना करते ही आपका एमपीएचसी सिविल जज प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इस डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


UPCATET 2022: यूपी एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जानिए - किस दिन होगी परीक्षा और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 


UP Madarsa Board Exams 2022: इस तारीख से होंगी यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं, डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने भरा है फॉर्म