MP News: आईपीएल की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी आज से एमपीएल की शुरुआत होने जा रही है. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन यह प्रतियोगिता करा रहे हैं. इसका शुभारंभ आज से ग्वालियर में होने जा रहा है, जिसमें 5 टीमें हिस्सा लेंगी. शुभारंभ अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, इंडियन टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, बीसीसीआई सचिव जयशाह मौजूद रहेंगे.
दादा के सपनों को पूरा करना लक्ष्य
एमपीएलए क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बीते दिनों महाआर्यमन ने राजधानी भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि अपने स्व. दादाजी माधवराव सिंधिया के वर्षों पहले देखे गए सपने को साकार करने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा था कि उनकी कोशिश रहेगी कि इस समय देश में आईपीएल के रूप में क्रिकेट को एक नई पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली है. वह बताते हैं कि इस अंतर्राष्ट्रीय आईपीएल स्पर्धा में मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम को भी स्थान मिले.
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन राव सिंधिया ने कहा हम यहां एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करना चाहते थे. हम पिछले 2 साल से इस पर काम कर रहे हैं आखिरकार ये लीग का शुभारंभ हो जाएगा. हमें उम्मीद है कि मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम जल्द ही आईपीएल में हिस्सा लेगी.
एमपीएल में यह पांच टीमें
एमपीएल में पांच टीमें इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिसमें ग्वालियर, भोपाल, रीवा मालवा व जबलपुर खेलेंगी. इन टीमों में ग्वालियर चीता, मालवा पैंथर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड और रेवा जगुआर्स शामिल हैं. एमपीएल के सभी मैच ग्वालियर में नए तैयार हुए माधव राव अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज 15 मई से खेलें जाएंगे. बता दें ग्वालियर स्टेडियम का आज नामकरण भी होने जा रहा है. इस स्टेडियम का नामकरण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया के नाम से होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Monsoon 2024: MP के लोगों को करना होगा इंतजार, 3 दिन देर से पहुंचेगा मानसून, जानें- IMD का ताजा अपडेट