(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Police Constable Admit Card 2021: MPPEB ने जारी किए एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानिए क्या है गाइडलाइंस
एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने 4000 कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.एमपी सरकार के अनुसार साल 2021-22 में सभी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
MP Police Constable Admit Card 2021 : एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने हाल ही में एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. इन एडमिट कार्ड को अभ्यर्थी peb.mponline.gov.in की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती का आयोजन अगले साल 8 जनवरी को होने वाला है. जिसमें करीब करीब 12 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले हैं. एमपीपीईबी ने पिछले साल एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल जीडी भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया था. इन 4000 भर्ती में 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के लिए हैं.
एडमिट कार्ड के साथ जारी हुई ये गाइडलाइंस
1- डाउनलोड और मुद्रित किए हुए एडमिट कार्ड के जरिए ही अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में एंट्री कर सकता है.
(2) अगर कोई भी अभ्यर्थी दिए गए वक्त से लेट परीक्षा केन्द्र में पहुंचता है तो उसे अंजर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
(3) परीक्षा केंद्र में एंट्री फोटो वाले पहचान-पत्र पर ही मिलेगी. बता दें कि UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा.
(4) इसके अलावा टी.ए.सी. के दूसरे भाग में अभ्यर्थी की साइन की हुई फोटो लगाना अनिवार्य है.
(5) बता दें कि मण्डल की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर परीक्षा से जुड़ा हुआ मॉकटेस्ट उपलब्ध है. सभी अभ्यर्थी इसे देखकर ही परीक्षा में शामिल होने के लिए आयें.
(6) परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया के जरिए ही दिया जायेगा.
(7) परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी का स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर दर्शाया जाएगा.
(8) एडमिट कार्ड और मूल पहचान-पत्र के अलावा अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में कोई भी और सामान नहीं ले जा सकतें.
(9) परीक्षा केंद्र में केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल,सेल फोन या कोई भी और इलेक्ट्रिक उपकरण ले जाना सख्त मना है.
साल 2021-22 में सभी पदों पर हो जाएगी भर्ती
बताता चलें कि इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र दिए जाएंगे, जिसमें पहला प्रश्न पत्र कांस्टेबल (जीडी) पद के अभ्यर्थियों को हल करना होगा, वहीं दूसरी तरफ कांस्टेबल पद के अभ्यर्थियों को दोनों प्रश्न पत्र हल करना अनिवार्य होगा. इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का वक्त दिया जाएगा. इस परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके नंबर मेरिट में नहीं जुड़ेंग. लेकिन फाइनल मेरिट ऑनलाइन लिखित परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर ही जारी की जाएगी. शिवराज सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2021-22 में 4000 पुलिस कांस्टेबलों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा आरोप, बोले- बूस्टर डोज देने में राजनीति कर रही है मोदी सरकार