MP MPPEB Pre Agriculture Test 2022 Registration Date Announced: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2022 (MP Pre Agriculture Test 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक एमपीपीईबी पीएटी परीक्षा (MP PAT Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त 2022 से शुरू होंगे और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 सितंबर 2022 है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in से अप्लाई कर सकते हैं.


इस डेट पर होगा एग्जाम –
ये भी जान लें कि एमपी पीएटी परीक्षा 2022 (MPPEB Pre Agriculture Test 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर है और इन आवेदनों में सुधार 19 सितंबर 2022 तक किया जा सकता है. इस तारीख के बाद आप अपने एप्लीकेशन में करेक्शन नहीं कर सकेंगे. एमपी पीएटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 के दिन होगा. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


कितनी है आवेदन फीस –
इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा. ये शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए है. वहीं आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे. ये भी जान लें कि बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी हॉर्टिकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री और बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की पहले साल की काउंसलिंग पीएटी 2022 नतीजों पर आधारित होगी.


परीक्षा की टाइमिंग इस प्रकार होगी –
कैंडिडेट्स को पहली पाली की परीक्षा के लिए 7 से 8 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा. वहीं दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर में 12 से 1 का है. पहली पाली में महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का टाइम 8.50 से 9.00 बजे (दस मिनट) तक का है दूसरी पाली में 1.50 से 2.00 बजे तक का. सुबह परीक्षा ठीक 9 बजे शुरू हो जाएगी यानी इस समय से उत्तर अंकित करने होंगे. एग्जाम 12 बजे खत्म होगा. वहीं दोपहर में परीक्षा ठीक 2 से 5 बजे के बीच संपन्न होगी.


एमपी पीएटी नोटिफिकेशन देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक


Haryana Board 10th 12th Exam 2023: हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख घोषित, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI