MP Patwari Recruitment: मध्य प्रदेश में पटवारी के 3,555 पदों लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है लास्ट डेट और परीक्षा की शर्तें
MPPEB Recruitment: मध्य प्रदेश में पटवारी पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जनवरी 2023 है. आयोग ने गलत जवाब देने पर नंबर नहीं काटने की नया नियम जोड़ा है.
MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB) ने पटवारी (Patwari) सहित ग्रुप-2 के 3555 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 से शुरु हो गई है. इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी 19 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि आवेदन फॉर्म किसी भी तरह के त्रुटि में सुधार 24 जनवरी तक की जा सकेगी. पटवारी भर्ती परीक्षा के संबंध में ऑनलाइन अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कर्मचारी चयन मंडल सहायक संपरीक्षक और पटवारी सहित ग्रुप-2 के साढ़े तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूटसीमा श्रेणीवार छूट मिलेगी. उम्मीदवारों के उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दो तरह से कर सकते हैं. पहला किसी इंटरनेट कियोस्क के जरिये, दूसरा अभ्यर्थी खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
MPPEB Recruitment 2023 के आवेदन में देना होगा ये शुल्क
पटवारी सहित ग्रुप-2 परीक्षा में अप्लाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रुप में 500 रुपये देने होंगे. वहीं ओबीसी वर्ग के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों के शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री निर्धारित की है. इसके अलावा उम्मीदवार को हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी जरुर होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स अनिवार्य है.
ऑनलाइन अभ्यर्थी ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद Online Form -Group-2 (Sub Group-4) Sahayak Samparikshak and Patwari post Combined Recruitment Test 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स के मुताबिक रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें, क्योंकि त्रुटिपूर्ण आवेदन सत्यापन के समय निरस्त कर दिए जायेंगे.
- आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी होने पर भविष्य के इस्तेमाल के लिए आवेदन प्रिंट कर लें.
पदों के आवेदन के लिए ये है मुख्य शर्तें
- आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जरूरी
- अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है
- अधिकतम उम्र सीमा में छूट नियमों के अनुसार
- आवेदकों का किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
- हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 560
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 310 देना होगा
- डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग से भुगतान की सुविधा
- पटवारी भर्ती की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी
- 200 नंबर के प्रश्नपत्र का समय 3 घंटे होगा
- प्रश्नों की निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी
- एक प्रश्न के बहुविकल्पीय जवाब होंगे
यह भी पढ़ें: