MP Patwari Recruitment 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी आगे, जानें- अब कब तक कर सकते हैं आवेदन
MPPEB Recruitment: मध्य प्रदेश में पटवारी पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले कुछ शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जनवरी 2023 थी , लेकिन अब लास्ट डेट 23 जनवरी कर दी गई है.
MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को पटवारी भर्ती परीक्षा आवेदन के लिए एक और राहत दी है. दरअसल, जो युवा पटवारी भर्ती परीक्षा का आवेदन अब तक नहीं कर सके थे, उनके लिए सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा की आवोदन डेट बढ़ा दी है. अब 23 जनवरी तक पटवारी भर्ती परीक्षा के आवेदन जमा हो सकेंगे.
बता दें कि अब तक 15 दिन में नौ लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं. वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए युवा आवेदन करने की पुरजोर कोशिशें कर रहे थे, लेकिन सर्वर स्लो होने की वजह से युवा आवेदन नहीं कर पा रहे थे. युवा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे. साथ ही परीक्षा एजेंसी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के पास लगातार कॉल आ रहे थे. ऐसे में मंडल ने डेट आगे बढ़ाने का निर्णय किया. वहीं अब तक नौ लाख 70 हजार युवा आवेदन कर चुके हैं.
नौ हजार 73 पदों पर होगी भर्ती
जानकारी के अनुसार संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 के माध्यम से नौ हजार 73 पदों के उम्मीदवारों का चयन होना है. इनमें पटवारी के छह हजार 806 पद हैं. युवाओं की परेशानी को देखते हुए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी और ग्रुप-2 व ग्रुप-4 की भर्ती आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है. इसकी जानकारी बोर्ड की तरफ से दी गई है. अब अंतिम तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है.
MPPEB Recruitment 2023 के आवेदन में देना होगा ये शुल्क
पटवारी सहित ग्रुप-2 परीक्षा में अप्लाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रुप में 500 रुपये देने होंगे. वहीं ओबीसी वर्ग के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों के शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री निर्धारित की है. इसके अलावा उम्मीदवार को हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी जरुर होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स अनिवार्य है.