MPPEB Entrance Exams 2022: एमपी पीईबी की पहली भर्ती परीक्षा सितंबर में, सात महीने बाद होगा साल का पहला एग्जाम
MPPEB 1st Entrance Exam Of The Year: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड ने अभी तक एक भी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं की है. 2500 से अधिक पदों के लिए पहली प्रवेश परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जाएगा.
MPPEB To Conduct 1st Entrance Exam In September Month: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा एक तरफ नौकरी के लिए परेशान हैं. दूसरी तरफ यहां सरकारी नौकरियों (MP Government Job) के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने वाला एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB Exams 2022) अभी तक साल की पहली भर्ती परीक्षा भी आयोजित नहीं कर पाया है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा साल की पहली भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर महीने में किया जाएगा. इस बार एमपीईबी जो अब कर्मचारी चयन बोर्ड हो गया है कि परीक्षा आयोजित करने की रफ्तार खासी धीमी हैं.
सितंबर में होगी ये भर्ती परीक्षा –
एक भी नई भर्ती परीक्षा न आयोजित करने वाला बोर्ड साल 2022 की पहली भर्ती परीक्षा सितंबर माह में आयोजित करेगा. ये एग्जाम समूह तीन सब इंजीनियर, टाइम कीपर जैसे 2557 पदों के लिए होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 है.
अगस्त में होने वाली ये परीक्षा भी कैंसिल –
समूह 1 और समूह 2 के लिए तहत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी और सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 6 और 7 अगस्त 2022 के दिन आयोजित होनी थी जिसे कैंसिल कर दिया गया है.
इस साल इतनी परीक्षाओं के आयोजन की है तैयारी –
इस साल ऊपर बतायी गई दोनों भर्ती परीक्षाओं को मिलाकर कुल 11 भर्ती परीक्षाएं आयोजित होनी हैं. इनकी शुरुआत सितंबर माह से हो जाएगी. साल 2022 की परीक्षाओं की शुरुआत सितंबर माह से होगी और फिर ये एग्जाम अक्टूबर, नवंबर महीने में भी आयोजित किए जाएंगे.
क्या कहते हैं पिछले साल के आंकड़े -
अगर पिछले साल के आंकड़ें देखें तो साल 2019 में एक भी भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी नहीं हुआ. हालांकि इस साल उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई. साल 2020 में जेल प्रहरी और ग्रुप 5 के अंतर्गत विभिन्न परीक्षाएं आयोजित हुईं. साल 2021 में एक भी भर्ती परीक्षा नहीं हुई लेकिन पात्रता परीक्षा आयोजित हुई.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI