MPPGCL Apprentice Recruitment 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका है. यहां के बिजली विभाग में अपरेंटिस के पदों (MPPGCL Apprentice Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में अपेरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली हैं. इन पदों (MP Jobs) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए जो कैंडिडेट्स इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब कर दें. इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल –
एमपीपीजीसीएल में निकले अपरेंटिस पदों का डिटेल इस प्रकार है.
- कुल पद – 209
- ग्रेजुएट अपरेंटिस – 11 पद
- डिप्लोमा अपरेंटिस – 08 पद
- आईटीआई अपरेंटिस – 190 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
एमपीपीजीसीएल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है. जैसे ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करना जरूरी है. इसी प्रकार डिप्लोमा अपरेंटिस पदों के लिए सेम ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए और आईटीआई अपरेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड में कैंडिडेट का आईटीआई किया होना जरूरी है. डिटेल्स नोटिस से देख सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
एमपीपीजीसीएल के इन पदों के बारे में डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं. जहां तक आवेदन की बात है तो ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस पदों के लिए आपको इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा – portal.mhrdnats.gov.in जबकि आईटीआई अपरेंटिस पदों के लिए आपको इस वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा – apprenticeshipsindia.gov.in लेटेस्ट अपडेट्स देखने के लिए और इन पदों के बारे में डिटेल्स जानने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं - mppgcl.mp.gov.in
नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI