MPPSC Assistant Professor Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1500 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आयोग के जरिये जारी नोटिफिकेशन (Notification) के मुताबिक डांस, कॉमर्स, इंग्लिश, बॉटनी, हिंदी, भूगोल, इतिहास, होम साइंस, लॉ, मैथमेटिक्स सहित कुल 30 से अधिक विषयों के लिये असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा लाइब्रेरियन के भी 255 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 


असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी 2023 से शुरु होगी, इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 14 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. 


असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए ये है पात्रता और वेतनमान
एमपीपीएससी के जरिये जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में 55 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में नेट या जेआरएफ और पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए या सीएसआईआर की ओर संचालित स्लेट या सेट की एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी भी योग्य माने जायेंगे. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत 57,700 रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा.


इच्छुक उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों अधिकतम आयु सीमा छूट मिलेगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. 


असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ये है प्रमुख डेट 
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2023 से शुरु होगी. वहीं ऑनलाइल आवेदन की लास्ट डेट 14 मार्च 2023 है. वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 15 फरवरी से 16 मार्च के बीच आवेदन में हुई त्रुटियों को दूर कर सकते हैं. 


असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों का ये है विषयवार विवरण



  • बॉटनी- 126

  • केमेस्ट्री- 160

  • इंग्लिश- 200

  • जियोग्राफी- 23

  • हिंदी- 116

  • इतिहास- 77

  • मैथ्स- 5

  • फिलॉसफी- 12

  • पर्यावरण- 31

  • वहीं लाइब्रेरियन के 255 पद रिक्त हैं.


यह भी पढ़ें: MP Elections: विधायक ही चुनेंगे मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री, इस व्यक्ति के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस