Madhya Pradesh Public Service Commission News: मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के छात्र रिजल्ट की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. एमपीपीएससी (MPPSC) की 2021-22 की परीक्षाओं का नतीजा अभी तक लंबित है. इंदौर में राज्य प्रशासनिक सेवा के छात्रों का आज गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि एमपीपीएससी की परीक्षा 2019 में आयोजित हुई थी. परीक्षा के कई साल हो गए मगर रिजल्ट अभी तक नहीं आया है.


एमपीपीएससी के खिलाफ छात्रों का फूटा गुस्सा


उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की लेटलतीफी पर सवाल उठाया. रिजल्ट जारी नहीं होने से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. यूथ कांग्रेस के जावेद खान ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक भी नियुक्ति नहीं दी है. उन्होंने नियुक्ति नहीं करने के पीछे राज्य सरकार को कारण माना. जावेद खान ने बताया कि हाईकोर्ट की तरफ से भी रिजल्ट पर रोक हटा दी गई है. मगर एक स्वतंत्र संस्था होने के बावजूद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है.


Bhind News: भिंड में कांग्रेस नेता ने डॉक्टर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, पिता पर भी कार्रवाई की मांग की


2021-22 की परीक्षाओं का नतीजा कब आएगा?


छात्रों ने राज्य सरकार और आयोग पर अदालत की अवमानना का आरोप लगाया. राज्य प्रशासनिक सेवा के छात्रों को भारतीय युवा कांग्रेस का समर्थन मिला. प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेयरमैन के फैसले की जानकारी होने पर धरना खत्म किया. एमपीपीएससी के छात्रों ने चेतावनी दी है कि दो दिनों में प्रक्रिया आगे बढ़ाने का लिखित आश्वासन ना देने पर उग्र आंदोलन होगा. आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करने पर 21 सितंबर से अनशन करने की भी बात कही. गौरतलब है कि आयोग की लेटलतीफी के कारण कई बार छात्रों का धरना प्रदर्शन हो चुका है. कोरोना काल में परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों को इस बार आयोग ने 3 वर्ष की अतिरिक्त आयु छूट देकर बड़ी राहत दी है. 


Khandwa News: नौकरी से लौट रही लड़की पर धारदार हथियार से हमला, फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी