MPPSC Engineering Service Exam 2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट (mppsc.nic.in) पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
यह परीक्षा पहले जून में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी (Covid-19) की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.
नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 14 नवंबर (रविवार) को एक ही सत्र में दोपहर 12 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर और सतना जिलों के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को 3 नवंबर तक ई-मेल के माध्यम से उनके परीक्षा शहर के बारे में सूचित किया जाएगा.
प्रवेश पत्र 8 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.
इन पदों के लिए होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, जल संसाधन विभाग में सहायक सिविल इंजीनियर के 30 पदों के लिए रिक्तियां हैं, ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत अभियंता और सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए एक-एक पद और ग्रेड 'ए' में बॉयलर इंस्पेक्टर के तीन पद हैं. औद्योगिक नीति (Industrial Policy) और निवेश संवर्धन विभाग ( Investment Promotion Department) में ग्रेड 'बी' में एक पद रिक्त है.
ये भी पढ़ें :-