MPPSC Exam 2021 Result Toppers List Update: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2021 की राज्य सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजों की घोषणा कर दी है. टॉप-10 की लिस्ट में 7 बेटियां हैं. रायसेन की अंकिता पाटकर का नाम टॉपर की लिस्ट में सबसे ऊपर है. अंकिता की सफलता के बाद घर में जश्न का माहौल है. सुबह से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बिटिया की कामयाबी पर परिजनों की भी खुशी का ठिकाना नहीं है.


अंकिता पाटकर ने 1575 में से सबसे ज्यादा 942 अंक लाकर राज्य में टॉप किया है. नतीजों की घोषणा के बाद अंकिता पाटकर अब डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं. अंकिता की सफलता से परिवार बेहद खुश है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. एबीपी लाइव से खास बातचीत में उन्होंने सफलता का राज खोला. अंकिता बताती हैं, "पढ़ाई के लिए जरूरी है कि आप अड़चनों से दूर रहें. आपको टीवी, सोशल मीडिया, मनोरंजन छोड़ना जरूरी नहीं है लेकिन दूर होना जरूरी है."





रायसेन अंकिता पाटकर बनीं MPPSC टॉपर


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए अंकिता शुरू में 7-8 घंटे रोज पढ़ा करती थी. पढ़ाई के दौरान समय का प्रबंधन किया. सोना, खाना, आराम करना है सब कुछ तय समय के मुताबिक किया. अंकिता को समय प्रबंधन के साथ तैयारी करने पर सफलता का यकीन था. बता दें कि एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा की 87 फीसदी सीटों का परिणाम घोषित किया है. डिप्टी कलेक्टर के 24 में से 12 पदों पर महिलाओं ने बाजी मारी है. अंकिता नतीजों से बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है." उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता और बहनों को दिया. 


प्रशासनिक स्तर पर होगा बदलाव? सीएम मोहन के निर्देश पर IAS-IPS अधिकारियों की मेरिट लिस्ट तैयार