MPPSC Exam 2024: MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट में आज, भोपाल के 42 सेंटरों पर दिखी स्टूडेंट्स की भारी भीड़
MPPSC: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भोपाल में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए रिटायर्ड IAS मनोहर दुबे और आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर देवेन्द्र सिंह मरकाम को ऑब्जर्वर बनाया है.
![MPPSC Exam 2024: MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट में आज, भोपाल के 42 सेंटरों पर दिखी स्टूडेंट्स की भारी भीड़ MPPSC Exam 2024 in two shifts today students huge crowd seen at 42 centers in Bhopal ANN MPPSC Exam 2024: MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट में आज, भोपाल के 42 सेंटरों पर दिखी स्टूडेंट्स की भारी भीड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/b2546d9fb2ab3743240727aa41f3ace51719118509281489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा आज (23 जून) दो पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. भोपाल में बनाए गए 42 परीक्षा सेंटरों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली. बताया जा रहा है कि भोपाल में दोनों पाली की परीक्षा में 16 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि इंदौर में लगभग 33,000 उम्मीदवार शामिल हैं.
राजधानी भोपाल में एमपीपीएससी की परीक्षा के लिए 42 परीक्षा सेंटरों पर बनाए गए हैं. इसमें पहली शिफ्ट के लिए सुबह 9.30 बजे से 9.55 बजे तक प्रवेश दिया गया. जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1.45 बजे से 2.10 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा के लिए 21 डिवीजनल ऑब्जर्वर को तैनात किया गया है.
आयोग ने भोपाल में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए रिटायर्ड आईएएस मनोहर दुबे और आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर देवेन्द्र सिंह मरकाम को ऑब्जर्वर बनाया है. जबकि रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के लिए रिटायर आईएएस अशोक भार्गव को ऑब्जर्वर बनाया है.
इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी
आयोग द्वारा परीक्षार्थियों के लिए कुछ चीजों को लाने पर प्रतिबंधित किया है, जिनमें धूप का चश्मा, टोपी, घड़ी, कैल्कुलेटर, मोबाइल, हैंडबैंड, कफलीक, पर्स, वॉलेट, बैल्ट, जूते, मोजे, चेहरा ढंकने वाला स्कार्फ, रुमाल, हेयर क्लिप, क्लेचर, बक्कल, ज्वेलरी पर प्रतिबंध है.
110 पदों के लिए हो रही है परीक्षा
बता दें एमपीपीएसी के लिए 55 जिलों मुख्यालयों पर दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी. 110 पदों के लिए 1.83 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे. दोनों शिफ्टों में दो-दो घंटे का पेपर रहेगा. परीक्षार्थी को पांच मिनट पहले ही पहुंचना था. प्रश्नपत्र वितरण के बाद नए छात्र को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. प्रश्न पत्र वितरण के बाद छात्र को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रवेश समाप्ति तक छह बार सूचनात्मक रूप से घंटी बजेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)