Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में स्टूडेंट्स मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. स्टूडेंट्स ने सोमवार (5 फरवरी) को आयोग की मनमानी के खिलाफ इंदौर स्थित ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा जल्द कराने के फैसले को लेकर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पास होने वाले उम्मीदवारों ने विरोध प्रदर्शन किया. महिला अभ्यर्थियों सहित लगभग 125 उम्मीदवारों ने रातभर एमपीपीएससी कार्यालय के बाहर धरना दिया. इधर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रही.
बता दें इंदौर में सोमवार को दोपहर में बड़ी संख्या में 2023 के परीक्षार्थियों ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव किया. परीक्षार्थियों ने मांग की कि मुख्य परीक्षा का समय बढ़ाया जाए. परीक्षार्थियों का कहना है कि एमपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 45 दिन दिया है. जबकि मेंस के लिए कम से कम 90 दिनों का समय दिया जाए. परीक्षार्थियों ने कहा कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य संस्थाओं की भेंट चढ़ता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की दोहरी कार्यक्रम प्रणाली है.
अभ्यर्थियों ने की डेट आगे बढ़ाने की मांग
लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर खुले आसमान के नीचे कड़ाके की सर्दी में छात्र रातभर बैठे रहे. परीक्षार्थियों ने मांग की है कि MPPSC 2023 मुख्य परीक्षा की डेट बढ़ाई जाए, जिससे अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए कम से कम 90 दिनों का समय मिल सके. लोक सेवा आयोग के बाहर सोमवार दोपहर 2 बजे से उम्मीदवारों का प्रदर्शन जारी है. उम्मीदवारों का साफ कहना है कि जब तक आयोग फैसला नहीं ले लेता हम यहीं पर बैठे रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल आयोग मेंस की तारीख बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है.