MP News: मध्य प्रदेश में शनिवार को एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम पर एमपीपीएससी का 23 जून को होने वाला सामान्य अध्ययन का एक पेपर 2500 रुपए में बेचा जा रहा है. दावा किया गया कि यह प्रश्न पत्र रविवार को होने वाली राज्य सेवा परीक्षा-2024 का है. इस बीच मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस खबर को अफवाह बताया और कहा कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का पूर्वनिर्धारित 23 जून रविवार को ही होगी, लोग अफवाहों से दूर रहें.  


आज आयोजित की जाएगी MPPSC की परीक्षा
पेपर लीक मामले में एमपीपीएससी ने एक स्पष्टीकरण भी जारी किया, जिसमें लिखा गया है कि सोशल मीडिया और कुछ अन्य प्रचार माध्यमों के माध्यम से निराधार भ्रामक समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं. उक्त परीक्षा की गोपनीयता और शुद्धता के बारे में भ्रामक समाचारों का संज्ञान न लें और न ही उन्हें प्रसारित करें.  MPPSC की ओर से कहा गया कि "उक्त परीक्षा निर्धारित तिथि को निर्धारित समय पर सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी.


इंदौरा में 33 और भोपाल में 16,600 अभियर्थी देंगे परीक्षा
एमपीपीएससी रविवार को राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन दो सत्रों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 02:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक, राज्य के सभी 55 जिलों में करने जा रहा है. लगभग 2 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे, जिसमें इंदौर में लगभग 33,000 और भोपाल में लगभग 16,600 उम्मीदवार शामिल हैं.


अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
एमपीपीएससी के सचिव प्रबल सिपाहा की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि दोनों परीक्षाएं 23 जून को ही होगी. MPPSC की भर्ती परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया या अन्य किसी प्रचार माध्यमों के जरिए भाम्रक जानकारी, अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साइबर पुलिस की इंदौर यूनिट के द्वारा अपराध निरोधक शाखा की मदद से संबंधित टेलीग्राम अकाउंट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.


यह भी पढ़ें: सिवनी गो हत्या मामले में मोहन सरकार का एक्शन, दो आरोपियों पर लगा NSA, जांच कमेटी गठित