MPPSC Result 2023 News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने प्रशासनिक पदों के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार भी पुरुषों के मुकाबले महिलाएं हावी रही हैं. एमपी पीसीएस में कामयाब होने वाले टॉप टेन में अधिकतर महिलाएं हैं. जबकि पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर महिलाओं ने कब्ज जमाया है. आयोग द्वारा घोषित राज्य सेवाल परीक्षा 2019 में इस बार भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर के एक किसान बेटे ने भी बड़ी कामयाबी हासिल की है.
सीहोर जिले के किसान के बेटे आशुतोष त्यागी का चयन डीएसपी के पद पर हुआ है. उनके चयन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है. आशुतोष त्यागी राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर के टिटोरा गांव के रहने वाले हैं. आशुतोषी त्यागी के पिता संजय त्यागी पेशे से एक किसान हैं. उनके इस कामयाबी पर उनके दादा मोहनलाल त्यागी खुशी जताई हैं. डीएसपी पद पर आशुतोष का चयन होने पर परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि छोटे से गांव का बेटा अब अफसर बनेगा.
डीएसपी के थे 19 पद
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा प्रदेश शासन के प्रशासनिक रिक्त पदों की संख्या 19 थी. जिनमें 7 अनारक्षित, 4 अनुसूचित जाति वर्ग, 4 अनुसूचित जनजाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग के 3 और ईडब्ल्यूएस के 2 पद थे. इनमें से महिलाओं के लिए आरक्षित पदों में अनारक्षित दो, अनुसूचित जाति वर्ग में 1, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 1, पिछड़ा वर्ग में 1 ओर ईडब्ल्यूएस में 1 पद अनारक्षित था.
यह बने डीएसपी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा एमपी शासन के प्रशासनिक रिक्त पदों पर जिनका चयन हुआ है, उनमें रुचि जैन, ललित बैरागी, हर्ष राठौर, प्रतिमा जैन, आनंद कुमार राय, ज्योति लिलहारे, शिवा पाठक, शैफिया हाशमी का चयन डीएसपी के पद पर हुआ है. इसके अलावा मौसम पटेल, आशुतोष त्यागी, हेमंत कुमार, अमित बार्डिया, अमित मांडेकार, अंतिशा जैन, दिव्या, लोकेश, दीपक सिंह मरावी, अन्नपूर्णा और राहुल मंडलोई का चयन भी प्रदेश पुलिस सेवा में हुआ है.
ये भी पढ़ें: