MPPSC छात्रों का प्रदर्शन खत्म, इन तीन मांगों पर CM मोहन यादव सहमत
MPPSC Students Protest: इंदौर के कलेक्टर ने नाराज छात्रों से बातचीत की और कई मुद्दों पर सहमति बनाई गई. उन्होंने बताया कि तीन मांगों पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहमत हुए हैं.
MPPSC Student Protest Ends: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के सामने छात्रों का प्रदर्शन रविवार (22 दिसंबर) को खत्म हो गया है. इंदौर के कलेक्टर ने नाराज छात्रों से बातचीत की और कई मुद्दों पर सहमति बनाई गई. इसके बाद करीब 70 घंटे से चल रहे प्रदर्शन को खत्म करने पर छात्र राजी हुए. इस धरना-प्रदर्शन में राज्य के 2 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
इंदौर प्रशासन और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत हुई. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह छात्रों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए समहति बनाई और फिर छात्र मान गए. इंदौर के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीन मांगों पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहमत हुए हैं.
तीन मांगों पर CM मोहन यादव सहमत
- 87% के सारे रिजल्ट दिखाए जाएंगे
- मेन्स परीक्षा की कॉपी दिखाएंगे
- प्री के पेपर में नहीं होंगी गलतियां
सीएम मोहन यादव से करेंगे मुलाकात
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग छात्रों की मांगों को लेकर कमेटी गठित करेगी. शनिवार को आमरण अनशन पर बैठे छात्र अरविंद सिंह भदौरिया की तबीयत बिगड़ गई थी. हालांकि ड्रिप लगाने के बाद उनकी हालत में सुधार देखी गई. फिलहाल प्रदर्शन खत्म होने के बाद एक प्रतिनिधि मंडल के सदस्य अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: 'नफरत के जिन्न को बोतल से बाहर निकालना आसान है, लेकिन...', दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर हमला