मध्य प्रदेश में भाई-बहन एक साथ बने डिप्टी कलेक्टर, 2020 में नायब तहसीलदार के पद पर हुआ था चयन
MPPSC Topper : एमपी के सीहोर के रहने वाले दो सगे भाई-बहनों का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. डिप्टी कलेक्टर बनी राजनंदिनी फिलहाल सीहोर जिले में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है.
![मध्य प्रदेश में भाई-बहन एक साथ बने डिप्टी कलेक्टर, 2020 में नायब तहसीलदार के पद पर हुआ था चयन MPPSC Topper Brother and sister became deputy collectors ann मध्य प्रदेश में भाई-बहन एक साथ बने डिप्टी कलेक्टर, 2020 में नायब तहसीलदार के पद पर हुआ था चयन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/9a5dc9b7c6af8e15282201f2a93653661717837493863743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: लोक सेवा आयोग के हाल ही में जारी हुए रिजल्ट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की छात्राओं ने कमाल कर दिया. सीहोर जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार राजनंदिनी सिंह का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है, जबकि वह उज्जैन की रहने वाली है. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की छात्रा पूजा का चयन भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है.
दो सगे भाई-बहन का डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन
बता दें सीहोर जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार राजनंदिनी सिंह का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. राजनंदिनी सिंह के भाई अर्जुन सिंह का भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है. राजनंदिनी सिंह उज्जैन की रहने वाली है, जबकि वर्तमान में वह सीहोर में पदस्थ हैं. राजनंदिनी सिंह 2020 में नायब तहसीलदार बनी थी. उन्होंने बताया कि उनके भाई अर्जुन का चयन तीसरी बार में हुआ है, जबकि उनका चयन दूसरी बार में हुआ है.
ग्राम बकतरा में खुशियों भरा माहौल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र बुदनी के बकतरा निवासी राजेंद्र चौहान की बेटी पूजा चौहान का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है. उनके चयन से गांव में खुशियां भरा माहौल है. पूजा के चयन पर उन्हें खुली जीप में बैठाकर जुलूस निकाला गया, रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. बता दें पूजा के पिता राजेन्द्र चौहान किराना व्यापारी है.
वर्षों पहले वे अपने पैतृक गांव से बकतरा आ गए. पूजा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्राम बकतरा के एक निजी स्कूल में पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने भोपाल के सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में हाई स्कूल की पढ़ाई की. इसे बाद उन्होंने स्कोप कॉलेज से बैचलर डिग्री प्राप्त की. पूजा हमेशा से ही अपनी क्लास में टॉपर स्टूडेंट रही. अब पूजा ने लोक सेवा आयोग की इस कठिन परीक्षा में मध्य प्रदेश में थर्ड रैंक हासिल की है.
यह भी पढ़ें: MP हाई कोर्ट ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने से किया इनकार, इस मामले में हुई थी कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)