MPSOS Class 10th & 12th Result 2022 Declared: मध्य प्रदेश ओपेन स्कूल (MP Open School) के दसवीं और बारहवीं के नतीजे (MP Open School Results 2022) जारी कर दिए गए हैं. ये नतीजे ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम (MPSOS Ruk Jana Nhi Results 2022) के तहत जारी किए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एमपी स्टेट ओपेन स्कूल (MPSOS Class 10th & 12th Results 2022) की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट (MP School Of Open Learning Results 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपीएसओएस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mpsos.nic.in


ऐसे रहे इस बार के नतीजे –


कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार एमपी एसओएस रिजल्ट में करीब 60 प्रतिशत छात्र 12वीं की और 80 प्रतिशत छात्र 10वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाए. 12वीं का कुल पास प्रतिशत 41.04 परसेंट गया. जबकि 10वीं का कुल पास प्रतिशत 23.17 परसेंट रहा.


जो परीक्षा पास नहीं कर पाए –


इस बार 12वीं में कुल 59,000 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें से कुल 23,000 छात्र पास हुए और 10वीं में 77,000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया जबकि 17,948 ही एग्जाम पास कर पाए. जो छात्र दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास नहीं कर पाए वे दिसंबर महीने में होने वाले रीएग्जाम के लिए 28 जुलाई यानी कल से अप्लाई कर सकते हैं.


कितने स्टूडेंट्स आए फर्स्ट डिवीजन –


एमपीएसओएस रुक जाना नहीं दसवीं और बारहवीं के नतीजों में इस बार छात्रों का प्रदर्शन ऐसा रहा. 12वीं में कुल 3499 छात्र फर्स्ट डिवीजन आए और दसवीं में 1009. 12वी में सेकेंड और थर्ड डिवीजन में क्रमश: 18,000 और 1706 छात्र रहे. जबकि दसवीं में सेकेंड डिवीजन 15,042 छात्र रहे और थर्ड डिवीजन से 1897 स्टूडेंट्स पास हुए.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


CBSE Re-evaluation 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के रीइवैल्युएशन के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, जानें – स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस 


Delhi NCWEB Admission 2022: दिल्ली एनसीवेब में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, यहां देखें नई लास्ट डेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI