MP Latest News: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) के जिले उज्जैन (Ujjain) में मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था. इस दौरान अचानक बैंड की धुन बदल गई और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया. यह देखकर वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए. इसके बाद चारों तरफ से फूल बरसाए गए. यही नहीं लोगों ने एक दूसरे पर नोट भी न्यौछावर किए.


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर स्थित उन्हेल में मुहर्रम के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल देखने को मिली.  यहां पर जब मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था. उस समय कचहरी चौराहे पर नगर परिषद के पार्षदों और अन्य नेताओं ने मुहर्रम का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे. उन्हेल निवासी सद्दाम खान ने बताया कि जब हिंदू परिवारों द्वारा फूल बरसा कर स्वागत किया जा रहा था, उसी समय बैंड की धुन पर हनुमान चालीसा का पाठ हुआ.






सामाजिक सौहार्द की दी मिसाल
इस दौरान मुस्लिम समाज ने भी आगे बढ़कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल दी. उन्हेल निवासी अंकित जैन के मुताबिक यहां पर हर साल हिंदू मुस्लिम समाज के लोग मिलकर त्यौहार मनाते हैं. इसी कड़ी में मुहर्रम के दौरान एक और अनूठी मिसाल कायम की गई है.


18000 की आबादी और 4000 मुस्लिम
उन्हेल के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन पाटनी ने बताया कि उन्हेल में कुल 18000 लोगों की आबादी है. इनमें 11000 के आसपास मतदाता है, जबकि दूसरी तरफ 4000 मुस्लिम आबादी है जिनमें 2700 वोटर हैं. सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं. इसके अलावा सभी के व्यापार व्यवसाय में भी एक दूसरे का सहयोग बना रहता है.  मुहर्रम के जुलूस में हनुमान चालीसा के पाठ के अलावा सांप्रदायिक सौहार्द की कई और मिसाल उन्हेल ने कायम की है.


ये भी पढ़ें- Bhopal Rains: भोपाल में आज भी झमाझम बारिश, पानी से लबालब हुई सड़कें, सीवेज सिस्टम की खुली पोल