Ladli Bahna Yojana 2.0: मुख्यमंत्री लाडली बहना 2.0 का शुभारंभ, आज से भरे जा सकेंगे फॉर्म, जानें कैसे करें अप्लाई
Ladli Bahna Yojana: घोषणा के तहत 21 से 23 वर्ष की विवाहित महिला और 30 वर्ष के बीच की वे विवाहित महिलाएं जिनके नाम पर ट्रैक्टर है उन्हें भी पात्र माना गया है. पहले ये महिलाएं अपात्र थीं.
![Ladli Bahna Yojana 2.0: मुख्यमंत्री लाडली बहना 2.0 का शुभारंभ, आज से भरे जा सकेंगे फॉर्म, जानें कैसे करें अप्लाई Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana 2 Starts by Shivraj singh chouhan BJP Government Form Filling Starts ANN Ladli Bahna Yojana 2.0: मुख्यमंत्री लाडली बहना 2.0 का शुभारंभ, आज से भरे जा सकेंगे फॉर्म, जानें कैसे करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/9daea4524dc4ccf335d3af0d871e91141689000968667340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Ladli Bahna Yojana 2.0: मुख्यमंत्री लाडली बहना 2.0 के लिए मंगलवार 25 जुलाई से फॉर्म भरे जा रहे हैं. इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन आवेदन जमा करने की तैयारी पूरी कर चुका है और फॉर्म भरना शुरू कर दिए हैं. इंदौर शहर में नगर निगम के जोनल कार्यालय पर आवेदन लिए जा रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त जारी करने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर में लाडली बहना अभियान 2.0 शुरू करने की घोषणा 10 जुलाई 2023 को की थी. घोषणा के तहत 21 से 23 वर्ष की विवाहित महिला, और 21 से 30 वर्ष के बीच की वे विवाहित महिलाएं जिनके नाम पर ट्रैक्टर है, उन्हें भी पात्र माना गया है. पहले ये महिलाएं अपात्र थीं, लेकिन अब सीएम की घोषणा के बाद अब उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
20 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन
योजना के दूसरे चरण के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आवेदन लिए जाएंगे. इंदौर में मीडिया से चर्चा में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया ने बताया, शहरी क्षेत्र में जो वार्ड बड़े हैं वहाँ पर वार्ड स्तर पर जबकि छोटे वार्ड में निवास करने वाली महिलाओं के आवेदन ज़ोन कार्यालय पर लिए जाएंगे. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सभी 314 ग्राम पंचायतों में भी आवेदन जमा किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार योजना के दूसरे चरण में इंदौर जिले में लगभग 35,000 नए हितग्राही जुड़ने की संभावना है. पहले चरण में इंदौर जिले में 1,39,223 पात्र हितग्राही हैं.
महिला मतदाताओं की संख्या तकरीबन 2 करोड़
योजना में कुल पात्र महिलाओं की संख्या एक करोड़ चालीस लाख से अधिक हो जाएगी. प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या तकरीबन 2 करोड़ 60 लाख है और यह योजना उनमें से आधी से ज्यादा को उन्हें कैश बेनिफिट दे रही है. गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना में नामांकन का दूसरा चरण 25 जुलाई से शुरू हो रहा है. 21 साल व उससे अधिक उम्र की महिलाओं के फार्म इस दिन से भरे जाएंगे. इसके साथ ही जिन महिलाओं ने पहले चरण के दौरान योजना के फार्म नहीं भरे थे या किसी कारणवश उनका फार्म रिजेक्ट हो गया, वे भी अब नए सिरे से आवेदन कर सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)