मध्य प्रदेश में पहले से ज्यादा प्रभावी होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, अब जनता के सुझावों को मिलेगी तरजीह
मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पहले से ज्यादा प्रभावी बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए अहम कदम उठाये गये हैं.
![मध्य प्रदेश में पहले से ज्यादा प्रभावी होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, अब जनता के सुझावों को मिलेगी तरजीह mukhyamantri teerth darshan yojna in Madhya Pradesh, ask people suggestions Ministers Committee constituted मध्य प्रदेश में पहले से ज्यादा प्रभावी होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, अब जनता के सुझावों को मिलेगी तरजीह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/654fa5362a5bc5fe8ee31a6c39282b52_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने की तैयारी में जुट गई है. इस योजना को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावी बनाया जाना है. इसके लिए मंत्री समूह की समिति भी गठित की गई है. जानकारी के मुताबिक इस समिति ने आमजन से सुझाव लिए हैं.
राज्य में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिये गठित मंत्री समूह की दूसरी बैठक मंत्रालय में हुई. इस बैठक में कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया.
MP के भविष्य पर चिंतन करने पचमढ़ी में 26-27 मार्च को लगेगी कैबिनेट, बसों से पहुंचेंगे मंत्री
बैठक में कई मंत्री रहे मौजूद
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को और बेहतर बनाने को लेकर आयोजित बैठक में संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह उपस्थित रहे. राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वर्चुअली जुड़े. इसके पूर्व 18 मार्च को पहली बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल रहे.
जनता के सुझावों पर विस्तृत चर्चा
आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि मंत्री समूह की दोनों बैठकों में योजना को अधिक प्रभावी एवं लाभकारी बनाने के लिए जनता से प्राप्त सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस समिति ने आमजन से पोर्टल पर सुझाव आमंत्रित किए थे, इसके जरिए हासिल हुए बेहतर सुझावों को समिति के माध्यम से राज्य शासन को प्रस्तुत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)