Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम शिवराज ने जताया दुख, इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
MP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
Mulayam Singh Yadav Died: उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव लंबे समय से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. आज उनके निधन की खबर पता चली तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शोक की लहर गूंज गई. राजनीतिक दल के तमाम नेता से लेकर कार्यकर्ताओं में शोक की लहर के साथ श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरु हो गया है.
शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि
वहीं सपा संरक्षक के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा "मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए नेता थे. जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह के साथ कई बार विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. उनके दुखद निधन पर शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. ॐ शांति"
मुलायम सिंह यादव जी जमीन से जुड़े हुए नेता थे। जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह जी के साथ कई बार विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। उनके दुखद निधन पर शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2022
।। ॐ शांति ।।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि
इसी तरह मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का निधन दुखद है. उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है."
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव जी का निधन दुखद है। उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है। pic.twitter.com/abzID5reVS
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 10, 2022
कांग्रेस नेता ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि "समाजवादी पार्टी के संरक्षक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें."