Mulayam Singh Yadav News: नेताजी यानी समाजवादी पार्टी के पितृ पुरुष मुलायम सिंह यादव की सहजता के तमाम किस्से है. एक ऐसा ही वाकया जम्मू का भी है,  जब लोग नेताजी की उदारता के कायल हो गए थे.  मुलायम सिंह यादव शहर में अपना वादा पूरा करने एयरपोर्ट के रास्ते से लौटे और नन्ही गायिका के देवी गीतों की कैसेट का विमोचन किया. जिस नन्ही देवी गीत गायिका के कैसेट का नेताजी ने विमोचन किया था, आज वह फिल्म और टेली विजन इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा है. 


पूरा मामला यह था कि कांग्रेस नेता दिनेश यादव साल 2007 की उस घटना को याद करते हुए बताते है कि, "मेरे एक छोटे से आग्रह पर एक छोटे से कार्यक्रम के लिए डुमना एयरपोर्ट के आधे रास्ते से नेताजी लौट आए थे, जिसे मैं कभी भूल नही पाया. जितने बड़े नेता उतनी ही सरलता उनका बहूमूल्य गुण था. "


Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद बहू डिंपल यादव की आंखें हुई नम


मुलायम को मुख्य अतिथि बनाने के लिए किया था राजी
दरसअल, जबलपुर में नन्ही गायिका दिगांगना सूर्यवंशी के देवी गीत के कैसेट का विमोचन होना था. उस वक्त नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दिनेश यादव ने अपने हमनाम समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव के माध्यम से नेताजी या मुलायम सिंह को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने के लिए राजी कर लिया. हालांकि नेताजी के जम्मू में पहले से कार्यक्रम तय था, इसी वजह से उन्होंने विमोचन के लिए हामी भर दी. 


कांग्रेस नेता दिनेश यादव बताते है कि व्यस्तता के कारण मुलायम सिंह यादव अपने बाकी कार्यक्रम जल्दी-जल्दी निपटाकर हवाई जहाज पकड़ने एयरपोर्ट रवाना हो गए लेकिन उनका देवी गीत कैसेट विमोचन का कार्यक्रम छूट गया. जब नेता जी के एयरपोर्ट रवाना होने की खबर दिनेश यादव को लगी तो वे परेशान हो गए. नन्ही गायिका दिगांगना भी निराश होने लगी. इसी बीच दिनेश यादव में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष से नेताजी के फोन नंबर लेकर उन्हें फोन लगा दिया. संयोग से उनकी फोन पर नेताजी से बात हो गई और वे नन्ही गायिका की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बीच रास्ते से वापस लौटे और विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया. 


और जब लौट आए मुलायम
दिनेश यादव उस कार्यक्रम की फ़ोटो दिखाते हुए कहते है कि मुलायम सिंह यादव इतने बड़े नेता थे कि हम लोगों ने एक तरह से उनके आने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन ये उनकी सहृदयता और सहजता थी कि उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया. 


दिगांगना सूर्यवंशी की जम्मू में ननिहाल है. वे देवी गीत गाने के साथ ही फिल्म अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस भी हैं. दिगांगना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वर्ष 2002 में सोनी के टीवी शो क्या हादसा क्या हकीकत से की थी. इसके बाद वह कई अन्य सीरियल्स में नजर आयीं, लेकिन दिगांगना को पहचान स्टार प्लस के टीवी शो वीरा- एक वीर की अरदास से मिली. इस शो में उन्हें बेहतर अभिनय के लिए काफी तारीफें भी मिली. इसके अलावा दिगांगना टीवी रियल्टी शो बिग बॉस सीजन-9 का हिस्सा भी रह चुकी है. साउथ की कई फिल्मों में बतौर हीरोइन उन्होंने काम किया है. 


सोनिया गांधी के सियासी संदेश से गरमाई राजस्थान की सियासत, मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में बघेल-कमलनाथ को भेजा गया