MP Railway News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई- हावड़ा रेल मार्ग (Mumbai Howrah Railway Route) की डाउन लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया है. जबलपुर- इटारसी रेलखण्ड पर करेली- नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य बालू रेवा ब्रिज पर खतरा में होने के कारण कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है. कुछ ट्रेनों को बीच के स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट किया गया है. इस रेल मार्ग के अप ट्रैक पर कॉशन ऑर्डर के साथ धीमी गति से ट्रेनें निकाली जा रही है. 


पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार बारिश के चलते जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली- नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21 के निकट बालू रेवा ब्रिज के नीचे की मिट्टी बह गई है. यहां खतरे की स्थिति को देखते हुए रेल संरक्षा और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये, एतियातन इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल- बीना- कटनी होकर चलाया जा रहा है. कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/ ओरिजनेट किया गया है. 


इन ट्रेनों का बदला गया रुट


इन ट्रेनों को दिनांक 27 जुलाई 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12149 पुणे- दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस- बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20903 एकता नगर- वाराणसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्यतिलक टर्मिनस- जयनगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है.  इसी तरह दिनांक 27 जुलाई 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल- बीना- कटनी मुरवाड़ा- कटनी होकर चलाया जा रहा है. 



आशिंक निरस्त या ओरिजिनेट की जाने वाली गाड़ियां 


दिनांक 28 जुलाई 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति- आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन पर आशिंक निरस्त की जायेगी. जबकि गाड़ी संख्या 22188 आधारताल- रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जायेगी. ये दोनों गाड़ियं गाडरवाड़ा- आधारताल- गाडरवाड़ा स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेंगी.  दिनांक 27 जुलाई 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पर आशिंक निरस्त की गई. ये गाड़ी जबलपुर- इटारसी स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी.  वहीं  28 जुलाई 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी- भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से ओरिजिनेट की जायेगी यानि ये गाड़ी इटारसी से जबलपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी. 


सोमनाथ एक्सप्रेस प्रापर रूट से जबलपुर तक आएगी


दिनांक 27 जुलाई 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल- जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस अब अपने गंतव्य स्टेशन जबलपुर तक आयेगी. पहले इसे पिपरिया में शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया था. 


ये ट्रेनें मदनमहल से होंगी ओरिजनेट या टर्मिनेट


दिनांक 27 जुलाई 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी- इटारसी एक्सप्रेस मदन महल स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी यानि ये गाड़ी मदन महल- इटारसी स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.  इसी प्रकार दिनांक 28 जुलाई2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी - भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस अब जबलपुर के बजाए मदन महल स्टेशन से  ओरिजिनेट की जायेगी.ये गाड़ी  इटारसी - मदन महल स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.


ये भी पढ़ें: Khandwa News: खंडवा आए उज्जैन के आयकर अधिकारी तीन दिन से लापता, थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज