Drug Peddler Arrested In Indore: इंदौर शहर में पुलिस ने चार दिनों में दूसरी एमडीएमए ड्रग्स को लेकर गिरफ्तारी की है. 31 दिसम्बर के पहले ही क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 90 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है. जानकारी के मुताबिक ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है.
मुंबई से इंदौर ड्रग्स सप्लाई करने आया था युवक
दरअसल इंदौर पुलिस लगातार ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने नार्को हेल्पलाइन नंबर 7049108383 जारी किया था, जिस पर पुलिस को मिली सूचना के बाद ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुम्बई के ड्रग्स पेडलर नदीम उर्फ नंदू निवासी कुर्ला वेस्ट मुंबई को इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 90 ग्राम एमडी ड्रग्स पुलिस ने बरामद की है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है. ड्रग्स पेडलर नदीम मुंबई से एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर में 31 को होने वाली पार्टी में सप्लाई करने आया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
31 दिसंबर की पार्टी को लेकर थी तैयारी
वहीं क्राइम ब्रांच के एडीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार पुलिस अरोपी से पूछताछ कर रही है, साथ ही उसका लिंक किन-किन लोगों से है और इंदौर ड्रग्स किसे सप्लाई करने आया था, इस बात की जानकारी निकाल रही है. बता दें कि 19 दिसम्बर को ही मुंबई की एक पूर्व एयर हॉस्टेस को भी 10 लाख रुपये की एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो 31 दिसंबर की पार्टी के लिए तस्करों को सप्लाई करने इंदौर आई थी. बाद में पूछताछ में उसने कई तस्करों के नामों के जुड़े होने का खुलासा किया है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें-