Jabalpur News: साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट, ससुर ने गढ़ी ये कहानी, पुलिस ने ऐसे खोला राज
Jabalpur News: जबलपुर में एक साले ने गुस्से में आकर अपने जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया. आठ दिसंबर को युवक अपने ससुराल पहुंचा था, जहां किसी बात पर उसकी जबरदस्त बहस हो गई थी. आगे जाने पूरा मामला.
![Jabalpur News: साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट, ससुर ने गढ़ी ये कहानी, पुलिस ने ऐसे खोला राज Murder in jabalpur Brother-in-law killed Santosh Choudhary know details here ANN Jabalpur News: साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट, ससुर ने गढ़ी ये कहानी, पुलिस ने ऐसे खोला राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/84e506f6f96394e37640c5d52c09a183_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: जबलपुर में साले द्वारा जीजा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इतना ही नहीं अपने बेटे को बचाने के लिए पिता ने अपने दामाद की हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश भी की. पुलिस ने गहराई से जांच करके इस हत्याकांड का 12 दिन बाद खुलासा कर दिया लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
जीजा के सिर पर किया हमला
बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने जीजा के सिर पर हमला कर दिया था. जिसके बाद आरोपी युवक के पिता ने बेटे को बचाने के लिए एक्सीडेंट में दामाद के घायल होने की बात बोलकर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर लिया है. बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि विगत 21 दिसंबर को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धमनी पाटन निवासी 30 वर्षीय संतोष चौधरी का मनकेडी में एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान जबलपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई है.
ससुर से की थी मारपीट
बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की गई तो पता चला कि विगत 8 दिसंबर को ग्राम धामली पाटन निवासी 30 वर्षीय संतोष चौधरी अपनी ससुराल मनकेडी गया था. ससुराल में किसी बात को लेकर संतोष का अपने ससुर पुन्नू चौधरी से विवाद हो गया और संतोष ने आवेश में आकर ससुर पुन्नू पर हमला कर दिया. इसके बाद संतोष विवाद सुलझाने के लिए गांव के सरपंच के घर जाने के बात बोल कर निकल गया. बाकी लोग भी सरपंच के घर जाने के लिए निकले. इसी बीच पुन्नू के बेटे तोफान चौधरी को पता चला कि जीजा संतोष ने उसके पिता के साथ मारपीट की है. जिसके बाद तोफान गुस्से में आ गया.
संतोष चौधरी जब बाइक से सरपंच के घर जा रहा था,तब बीच रास्ते में हनुमान मंदिर के पास उसे तोफान मिल गया. तोफान ने जीजा संतोष को देखा तो गुस्से में आकर रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया. हमले में संतोष के सिर पर गंभीर चोट लग गई और वह बाइक से नीचे गिर गया. इस घटना को छुपाने के लिए तोफान के पिता पुन्नू चौधरी ने घायल संतोष को उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया और बताया कि संतोष एक्सीडेंट में घायल हुआ है. पीएम रिपोर्ट एवं साक्षी लोगों के कथन के बाद पुलिस ने आरोपी तोफान चौधरी एवं उसके पिता पुन्नू चौधरी के खिलाफ हत्या एवं साक्ष्य छुपाने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी पिता-पुत्र फिलहाल फरार है.
इसे भी पढ़ें :
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)