Honour Killing in MP: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की गोली मारकर हत्या, जानें मध्य प्रदेश में कहां का है ये सनसनीखेज मामला
MP News: पुलिस के अनुसार कृष्णकांत उर्फ राजा लोधी मूल रूप से बेलखेड़ा भैरवघाट का निवासी था. लेकिन कुछ साल पहले पिता जगन्नाथ लोधी की मौत के बाद वह अपने मामा के पास राजघाट पौड़ी में रह रहा था.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.प्रेमिका के भाई और चाचा ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.इसके बाद लाश को समीप की नदी में फेंक दिया था.पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिया गया है. मृतक के परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.
पुलिस ने क्या जानकारी दी है
पुलिस ने बताया कि कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम राजघाट पौड़ी में शनिवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे कृष्णकांत उर्फ राजा लोधी (उम्र 22 साल) पर पहले लड़की के चाचा ने लोहे के पाइप से हमला किया.वहीं,प्रेमिका के भाई ने उसके सिर में गोली मार दी. इससे राजा वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई.बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शव को घर के पास ही हिरन नदी में फेंक दिया.
रविवार सुबह युवक का शव नदी में तैरते मिला.इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नदी से बाहर निकाला.उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे.जांच के दौरान उसकी पहचान राजा उर्फ कृष्णकांत लोधी के रूप में हुई.पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी.परिजनों ने हत्या की आशंका जताई.इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल निर्मित हो गया.उधर हत्या से आक्रोशित परिजनों ने रविवार को शव रखकर प्रदर्शन किया.पुलिस ने चाचा-भतीजे को हिरासत में लेकर वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल और रॉड जब्त कर ली है.
किस जाति के हैं लड़का-लड़की के परिवार
पुलिस के जांच अधिकारी राकेश मेहरा से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः बेलखेड़ा भैरवघाट निवासी कृष्णकांत उर्फ राजा लोधी कुछ साल पहले अपने पिता जगन्नाथ लोधी की मौत के बाद मामा के पास राजघाट पौड़ी में रहने लगा था.उसके गांव में रहने वाले राजुल लोधी की बहन से प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों विवाह करने के लिए तैयार थे, लेकिन राजुल और उसके परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे.शनिवार की रात राजा लोधी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था.दोनों को आपस में बातचीत करते देख राजुल ने अपने चाचा राघवेंद्र के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया.विवाद होने पर राघवेंद्र ने राजा पर रॉड से हमला किया और राजुल ने देशी पिस्तौल निकालकर राजा के माथे में गोली मार दी.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें
MP Top 5 News Headlines: कमलनाथ ने महिलाओं के लिए की दो बड़ी चुनावी घोषणाएं, एमपी की टॉप 5 खबरें