Dewas Crime News: प्रॉपर्टी विवाद के बाद एक युवक को रास्ते से हटाने के लिए मिनी ट्रक से कुचलवा दिया गया. इसके लिए मिनी ट्रक चालक को सुपारी भी दी गई थी. क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या की गई. देवास पुलिस ने मामले का चंद घंटों में खुलासा कर दिया है. इसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी. 


प्रॉपर्टी को लेकर श्याम कुमावत और महेंद्र पटेल के बीच चल रहा था झगड़ा 


देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि 13 फरवरी को समराखेड़ निवासी महेंद्र पटेल की खंटबा के पास दुर्घटना में मौत हो गई थी. देवास-भोपाल हाईवे पर हुई इस दुर्घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की. इसी बीच बीएनपी थाना पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर श्याम कुमावत नामक व्यक्ति से महेंद्र पटेल का झगड़ा चल रहा था. इसी झगड़े के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, जबकि इस हत्या को दुर्घटना करार देने की कोशिश की गई है.


चार गिरफ्तार, एक लाख नकद, कार, मिनी ट्रक और मोटरसाइकिल जब्त


एसपी ने इस गंभीर शिकायत पर जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने गोपनीय तरीके से मोबाइल की लोकेशन और अन्य सबूत को एकत्रित करना शुरू किया. पुलिस ने शिकायत को सही पाया और इस मामले में श्याम कुमावत और उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम कालूराम, संजय, जितेंद्र और अखिलेश प्रजापति है. आरोपियों से एक लाख रुपये नकद, मिनी ट्रक, मोटरसाइकिल और कार बरामद की गई है. आरोपी श्याम प्रजापत ने बताया कि क्राइम पेट्रोल देख कर उसने महेंद्र पटेल को रास्ते से हटाने के लिए एक्सीडेंट की साजिश रची थी. 


मोटरसाइकिल और कार से की आरोपियों ने रैकी 


एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और कार भी बरामद हुई है. मोटरसाइकिल और कार के जरिए आरोपियों ने महेंद्र पटेल की गतिविधियों पर पूरी नजर रखी कि वह कब घर से निकलता है और कब घर पहुंचता है. इस संबंध में पूरी जानकारी जुटाई गई, जिसके बाद मिनी ट्रक से कुचल कर हत्या की प्लानिंग की गई. पुलिस ने आरोपियों की पुरानी कॉल डिटेल और मोबाइल की लोकेशन भी निकाल ली है जो बतौर सबूत कोर्ट में पेश की जाएगी. 


पुलिस ने 100 से ज्यादा कैमरों को खंगाला


 हत्या को एक्सीडेंट का रंग देने के लिए आरोपियों ने बेहद गहरी साजिश रची थी, लेकिन देवास पुलिस ने सभी साजिशों को नाकाम कर दिया. इसके लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. इन कैमरों के जरिए स्पष्ट रूप से जानकारी मिल गई कि महेंद्र पटेल का आरोपियों ने कार और मोटरसाइकिल से पीछा किया था. इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई है. इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने वाली टीम को एसपी ने10 हजार रुपये इनाम दिया है. 


ये भी पढ़ें :-Bhind Crime News: पहले प्यार को पाने के लिए पत्नी ने रची खूनी साजिश, प्रेमी ने पति की हत्या कर जलाया शव