Murena News: मध्य प्रदेश के मुरैना में कोचिंग क्लास संचालकों को दो पूर्व छात्रों ने गोली मार दी. कोचिंग क्लास संचालक को गंभीर अवस्था में ग्वालियर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. पुलिस दोनों ही आरोपी छात्रों की तलाश में कई स्थानों पर छापामारी की कार्रवाई कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि मुरैना जिले के मुरैना गांव में गिरवर कोचिंग क्लास के नाम से गिरवर सिंह कुशवाह बच्चों को पढ़ाते हैं. गिरवर सिंह मूल रूप से आंबह के रहने वाले हैं. उनकी कोचिंग क्लास सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जौरा रोड पर स्थित है. यहां पर विनय सिंह और विवेक सिंह नामक दो भाई मोटरसाइकिल से पहुंचे.
दोनों ने गिरवर सिंह को आवाज लगाई जब गिरवर सिंह बाहर आए तो दोनों आराम से उनसे कुछ देर तक बातचीत की. इसके बाद अचानक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने देसी कट्टा निकालकर फायर कर दिया. इस घटना में गोली गिरवर सिंह के पेट में लगी है, जिसके बाद उन्हें मुरैना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए गिरवर सिंह को ग्वालियर रेफर कर दिया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
दोनों पूर्व छात्रों ने इसलिए चलाई गोली
पुलिस के मुताबिक गिरवर सिंह के बयान दर्ज किए गए उसमें यह बात सामने आई कि विनय और विवेक दोनों ही सगे भाई हैं. दोनों ही उनके यहां 3 साल पहले कोचिंग पढ़ने आते थे. दोनों का पढ़ाई में मन नहीं लगता था इसलिए गिरवर सिंह ने दोनों को कोचिंग क्लास से भगा दिया. इसी बात को लेकर उन्होंने रंजिश रख ली और फिर गुरुवार की दोपहर गोली मार दी. हालांकि इस बयान पर पुलिस पूरी तरह यकीन नहीं कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद और भी कुछ बातें सामने आ सकती है.
गोलीकांड सीसीटीवी कैमरे में कैद
यह पूरा गोलीकांड सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी जिन संभावित ठिकानों पर पनाह ले सकते हैं, वहां पर पुलिस टीम भेज दी गई है. मुरैना के अलावा गवालियर में भी एक टीम आरोपियों की तलाश कर रही है. सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के पास पुख्ता सबूत आ गए हैं.
इसे भी पढ़ें: MP Weather Update: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से मिली राहत, जानें अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?