MP Congress Candidate List: देश में राजनीतिक दल जातिगत जनगणना को लेकर जमकर राजनीतिक बयान बाजी कर रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतर कर जातिगत जनगणना के साथ-साथ धर्म को भी साधने की कोशिश की है. कांग्रेस ने मुस्लिम वर्ग से आरिफ मसूद को भोपाल से टिकट दिया है जबकि अभी तक भाजपा की सूची में एक भी मुस्लिम वर्ग के नेता को टिकट नहीं मिल पाया है. अभी कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची आना बाकी है.
आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी चुनावी रण में अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है. पहली सूची में 144 प्रत्याशियों को मैदान में उतर गया है. इनमें सबसे खास बात यह है कि कांग्रेस ने भोपाल से आरिफ मसूद को टिकट दिया है. आरिफ मसूद वर्तमान में भी विधायक है. इसके अलावा भोपाल से एक और टिकट मुस्लिम वर्ग को जा सकता है. चर्चाएं हैं कि विधायक आरिफ वकील की सीट पर उनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट देकर कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक को भी साधने की कोशिश कर सकती है.
कांग्रेस से मिल सकते हैं तीन टिकट
हालांकि अभी भारतीय जनता पार्टी की ओर से 136 प्रत्याशी उतारे गए हैं जिनमें एक भी मुस्लिम वर्ग से नहीं है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मकसूद अली के मुताबिक कांग्रेस मध्य प्रदेश में तीन टिकट मुस्लिम वर्ग को दे सकती है. इनमें से दो टिकट भोपाल के रहेंगे, जबकि एक टिकट अन्य किसी सीट से हो सकता है. अभी तक बीजेपी ने एमपी में मुस्लिम वर्ग के किसी भी व्यक्ति टिकट नहीं दिया है.
बीजेपी ने जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा योग्य और जीतने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस बार भी जो सूची जारी हुई है. उसमें भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. यह बात प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने चर्चा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है लेकिन भाजपा हमेशा बड़ा दिल रखकर सेवा करती है. भाजपा की आने वाली सूची में और भी धुआंधार नाम आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Congress Candidate List: दूसरे दलों से आए 9 नेताओं को कांग्रेस से मिला टिकट, 65 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम