MP: शिवपुरी में मुस्लिम परिवार करा रहा रामायण पाठ, 10 हजार लोगों के आने की संभावना
Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक एक मुस्लिम परिवार ने आज अखंड रामायण पाठ का आयोजन करवाया है. इसमें 10 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है.
MP News: देश में अक्सर ही हिंदू- मुस्लिम एकता की कई मिसाले देखने को मिलती है. ऐसी ही एक मिसाल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देखने को मिली है. यहां के पिछोर जनपद की पंचायत के नंदना पिपरोलिया गांव में एक मुस्लिम खान परिवार ने आज अखंड रामायण पाठ का आयोजन करवाया है. इस आयोजन को लेकर बकायदा आमंत्रण पत्र भी छपवाए गए हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
रामायण पाठ का निंमत्रण कार्ड हुआ वायरल
मां काली के चित्र और श्री गणेशाय नम: से इस आमंत्रण पत्रिका की शुरुआत हुई है. जिसमें अखंड रामायण पाठ का उल्लेख है. आमंत्रण पत्र में अखंड रामायण पाठ के साथ-साथ हवन पूजन और भंडारे की सूचना भी दी गई है. इस कार्ड के वायरल हो जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार इस कार्यक्रम के चर्चे बने हुए हैं. साथ ही लोग इसके लिए मुस्लिम परिवार की खूब तारीफ भी कर रहे हैं
माता के मंदिर में रामायण का पाठ
इस संबंध में जब एबीपी संवाददाता ने जानकारी ली तो पता चला है कि नंदना पिपरोलिया पंचायत में पहली बार काली माता मंदिर पर मुस्लिम परिवार रामायण पाठ का आयोजन कर रहा है. जिसमें लगभग 10 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. इस प्रकार के विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के लिए कांग्रेस विधायक के पी सिंह को बुलाया गया है और वो इस कार्यक्रम में शिरत करने वाले हैं.
कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर कार्यक्रम को लेकर वायरल हो रहे आमंत्रण पत्र को मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने भी ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने कहा है कि यह भारत छोड़ो यात्रा का असर है. सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मुस्लिम परिवार अखंड रामायण का पाठ करा रहा है. मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक हैं.
Ladli Bahana Yojana: महिलाओं के खाते में ₹1000 हर महीना भेजेगी सरकार, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा