Watch: 'बीजेपी को वोट देने पर देवर ने पीटा', पीड़ित मुस्लिम महिला को मिला सीएम शिवराज का साथ
MP Politics: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुस्लिम महिला से कहा कि मेरी बहन तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है. पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर भी शिकायत की है.
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की सीहोर विधानसभा में बीजेपी को वोट देने पर मुस्लिम महिला से हुई मारपीट के मामले में अब पीड़ित महिला को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का साथ मिल गया है. मुस्लिम महिला सीएम से मिलने सीएम हाऊस पहुंची.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुस्लिम महिला से कहा कि मेरी बहन तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताडि़त करने का मामला मेरे संज्ञान में आया हैं. मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही पीडि़त बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी. मेरी बहन तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है.
बुजुर्ग पिता के साथ पहुंची थाने
सीहोर विधानसभा अंतर्गत बरखेड़ाहसन गांव निवासी महिला समीना बी पत्नी बब्लू खां अपने पिता के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची थी. उसने आवेदन सौंपकर बताया था कि ग्राम बरखेड़ा हसन ने बताया कि 4 दिसंबर सोमवार को करीबन शाम पांच बजे मैं और मेरे बच्चे कमल के फूल के जीतने की खुशियां मना रहे थे, इसी दौरान मेरा देवर जावेद खां पिता बहीद खां मुझसे बोला कि वोट तूने बीजेपी को क्यों दिया. मैंने कहा कि मेरी मर्जी में जहां वोट दूं. इसी बात पर गंदी गंदी गालियां देने लगा. मैंने गाली देने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगा, तभी उसकी बीबी उजमा बी ने जावेद को डंडा पकड़ा दिया, जिसके बाद डंडे से जावेद ने मुझे मारा जिससे में बचाव बचाव चिल्लाने लगी तो मेरी आवाज सुनकर हमारे पड़ोस में रहने वाले पंडित विद्या सागर ने आकर बीच बचाव किया. मारपीट के दौरान जावेद एवं उजमा कहने लगे हमारी बात नहीं सुनी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे. घटना में समीना बी को शरीर में चोट लगी है.
इसलिए दिया मैंने बीजेपी को वोट
महिला महिला समीना बी ने बीजेपी को वोट देने का कारण बताते कहा कि उसे सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना का लाभ मिलता है, इसके अलावा भी बीजेपी सरकार की अनेक योजनाओं से वह लाभांवित है, जिसकी वजह से उसने बीजेपी को वोट दिया था, लेकिन यह बात मेरे देवर को नागवार गुजरी और उसने मेरे साथ मारपीट की. बता दें इस घटना की राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने भी कड़ी निंदा की है. घटना की जानकारी लगते ही खान कलेक्टर पहुंचे और उन्होंने पीडि़त मुस्लिम महिला और उनके पिता के साथ कलेक्टर प्रवीण सिंह के समक्ष शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. इस मामले में अब सीएम शिवराज सिंह चौहान भी एंट्री हो गई है. सीएम शिवराज ने महिला को हर मदद का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें: