MP Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर मुस्लिम महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है.जबलपुर में तो मुस्लिम क्षेत्रों में शिविर लगाकर लाडली बहना योजना की कागजी खानापूर्ति की जा रही है.लाडली बहना योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  25 मार्च से प्रदेश भर में शुरू होगा. लाडली बहना की पहली किस्त योग्य महिलाओं के बैंक खाते में 10 जून को आ जाएगी.


लाडली बहना योजना


यहां बता दें कि प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना को अगले विधानसभा चुनाव के लिहाज से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.इस योजना के जरिए जनप्रतिनिधि भी अपने आसपास की महिलाओं और उनके परिवारों का भरोसा जीतने की कवायद में जुट गए हैं.जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के निर्दलीय पार्षद शफीक हीरा ने एक ही छत के नीचे सभी औपचारिकताओं को पूरा करने का इंतजाम कराया है.


वहां बड़ी तादाद में पहुंची महिलाओं ने योजना का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड से लेकर समग्र आईडी और अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया.इस शिविर में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.अलग-अलग काउंटर पर आधार कार्ड अपडेट करने से लेकर समग्र आईडी को लिंक करने, आवेदन भरने, ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने और बैंक में खाता खोलने का इंतजाम भी मौके पर ही किया गया है.


लाडली बहना योजना पर क्या कहना है मुस्लिम महिलाओं का


शिविर में पहुंची मुस्लिम महिलाओं ने प्रदेश सरकार की 'लाडली बहना योजना'की जहां जमकर सराहना कर रही है. ये महिलाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल से आभार भी जता रही हैं.अंजुम बानो का कहना है कि  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए जो योजना शुरू कराई है,उससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा.महंगाई के इस दौर में घर गृहस्थी चलाने में उन्हें अब काफी सहूलियत होगी.शिविर में पहुंची मेहरून्निसा ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए यह योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तोहफा है.


शिविर लगाने वाले मोतीलाल नेहरू वार्ड से पार्षद शफीक हीरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म दिवस के मौके पर लाडली बहना योजना की घोषणा की थी.अब योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.जबलपुर के रद्दी चौकी इलाके में लगाए गए इस शिविर में आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं बड़ी तादाद में पहुंचीं. यहां आने वाली महिलाओं को हर सुविधा दी जा रही है.


मध्य प्रदेश की राजनीति में महिलाएं


दरसअल,मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाला विधानसभा चुनाव महिला वोटर केंद्रित हो गया है.प्रदेश में फिलहाल चुनावी लड़ाई 1000 वर्सेस 1500  की हो गई है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महिलाओं को 1000 रुपये महीना देने की स्कीम के अगेंस्ट पूर्व मंत्री कमलनाथ उन्हें हर महीने 1500 रुपये देने का वादा कर रहे हैं.बशर्ते,इसी साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बन जाए.कहा जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के लिए सबसे बड़ा कार्ड महिला वोटर ही होंगी.इसकी बिसात अभी से बिछाई जाने लगी है.


यहां बता दे कि मध्य प्रदेश में दो करोड़ 60 लाख महिला वोटर हैं.साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को महिलाओं का दो फीसदी वोट ज्यादा मिला था.इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अंतिम बजट ने अगले विधानसभा चुनाव की बैटल फील्ड तैयार कर दी है,जो पूरी तरह महिला वोटर केंद्रित है.बजट में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए एक लाख करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है.यह पूरे बजट की एक तिहाई है.


ये भी पढ़ें


Indore Crime News: धोखाधड़ी मामले में अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ केस, राजनीतिक दबाव में पुलिस कर रही था आनाकानी