Bhopal News: गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे. वहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. रोड शो करते हुए अमित शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे. अमित शाह के स्वागत के लिए बीजेपी विधायकों और समर्थकों द्वारा जगह-जगह स्वागत पांडाल लगाए गए थे. रोड शो के दौरान लगातार पुष्प वर्षा कर अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया.
इस रोड शो के दौरान सबसे बड़ा आकर्षण मुस्लिम महिलाएं रहीं. इन महिलाओं ने अमित शाह पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया. लिंक रोड 2 से लेकर बीजेपी कार्यालय तक लगभग 2 किलोमीटर के दौरान शाह पर लगातार फूलों की वर्षा होती रही. कश्मीर में धारा 370 हटाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले अमित शाह का स्वागत कश्मीरी पंडितों द्वारा भी किया गया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ उत्साह से भरी नजर आई. बीजेपी नेता और उनके समर्थक अमित शाह की एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का काफिला पूरे लाव लश्कर के साथ लिंक रोड नंबर 2 से होता हुआ बीजेपी कार्यालय पहुंचा. वहां पर पार्टी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले महापुरुषों के दर्शन करने पहुंचे और उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया, बीजेपी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे और पंडित दीनदयाल की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए. इसके साथ ही शाह ने बीजेपी ऑफिस में कोर कमेटी की मुख्य बैठक की. इसमें कोर कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान संगठन और सरकार के विभिन्न एजेंडों को लेकर बैठक में चर्चा की गई. बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक को 2023 के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: