(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, आदिल पठान से बना आदित्य आर्य, विधि- विधान से हुई 'घर वापसी'
Khandwa News: खंडवा के प्राचीन मंदिर माधवगढ़ में सोमवार को एक मुस्लिम ने सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम आदित्य आर्य रख लिया है. युवक ने इसकी वजह भी बताई है.
Ghar Wapasi In MP: मध्य प्रदेश के खंडवा में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है जिसमें एक मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपना लिया है. कल तक आदिल पठान के नाम से पहचाने जाने वाला यह युवक अब अपनी नई पहचान आदित्य आर्य के नाम से पहचाना जाएगा.
खंडवा के प्राचीन मंदिर माधवगढ़ में सोमवार दोपहर में एक मुस्लिम युवक आदिल पठान ने सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम आदित्य आर्य रख लिया है. महादेवगढ़ मंदिर में विधि विधान से आयोजित इस आयोजन में आदिल पठान से आदित्य आर्य बने युवक की घर वापसी कराई गई.
युवक ने बताई 'घर वापसी' की वजह
'घर वापसी' के बाद आदिल से आदित्य बने युवक का कहना था कि उसे इस्लाम धर्म की बहुत सी कुरीतियों लेकर आपत्ति थी इस वजह से वह कभी भी उसमें मैच नहीं हो पाता था उसका लगाव सनातन धर्म में था और वहां अधिकतर मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करता था.
आदित्य ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पिता ने उसे अपने घर से बेघर कर दिया था और इसका पब्लिक नोटिस भी अखबारों में निकला था तभी से वह अपने पिता के घर वापसी के प्रयास कर रहा था जब यह प्रयास सफल नहीं हुआ तो उसका झुकाव सनातन धर्म की ओर हो गया. आदित्य ने बताया कि उसने विधिवत न्याय संगत कार्य पूर्ण करने के बाद आज सनातन धर्म अपना लिया है और वह खुश है.
इस मामले में महादेव संरक्षक अशोक पालीवाल का कहना है कि आदिल से आदित्य बना युवक अपने धर्म की कुरीतियों से दुखी था और उसे सनातन धर्म में आस्था थी इसी के चलते उसने आज विधि विधान से सनातन धर्म अपनाकर घर वापसी कि पंडितों ने आदिल का विधि विधान से नामकरण किया है जिससे वह अब आदित्य आर्य के नाम से जाना जाएगा.
बात दें कि खंडवा की तरह हरदा जिले के नेमावर में भी घर वापसी का मामला सामने आया है, जिसमें करीब लगभग 35 परिवारों के 190 लोगों ने लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है.