Hanuman Jayanti Special: हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी भोपाल में गुरुवार को गंगा जमनी तहजीब का नजारा देखने को मिला.राजधानी भोपाल जय मां भवानी हिन्दू संगठन ने हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली. शोभायात्रा में हजारों की तादाद में हनुमान भक्त शामिल हुए.इस चल समारोह की व्यवस्था संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.जैसे ही यह यात्रा भोपाल के बुधवारा और इतवारा से निकला तो मुस्लिम संगठनों ने मंच लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उनपर फूल बरसाए.


किस संगठन ने निकाली थी शोभा यात्रा


बता दें कि इस साल भी जय मां भवानी हिंदू संगठन ने हनुमान जयंती के मौके पर चल समारोह निकाला. इस शोभायात्रा में 1111 भगवा ध्वज शामिल हुए. चल समारोह शाम छह बजे प्रारंभ हुआ.शोभा यात्रा काली मंदिर बुधवारा से प्रारंभ होकर चार बत्ती चौराहा,इतवारा,मंगलवारा,हनुमानगंज,छोटे भैया कॉर्नर,बस स्टैंड होते हुए सिंधी कॉलोनी स्थित मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई. इस भव्य शोभायात्रा में डीजे, ढोल सहित 1111 भगवा ध्वज लिए युवा शामिल थे. इसके अलावा भगवान हनुमान जी की 11 फीट ऊंची सुंदर प्रतिमा भी शोभायात्रा में शामिल हुई. 


जय मां भवानी संगठन द्वारा निकाले गए चल समारोह के लिए इस बार राजधानी भोपाल के बाहर के जिलों से भी रामभक्तों को आमंत्रित किया गया था. नतीजतन चल समारोह में सीहोर,बैरागढ़,विदिशा,होशंगाबाद,रायसेन सहित अनेक जिलों से राम भक्त पहुंचे.जय मां भवानी हिन्दू संगठन पिछले नौ साल से हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाल रहा है.


पुलिस की चौकस सुरक्षा व्यवस्था


इस बार शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली गई. शोभायात्रा का राजधानी भोपाल में अनेक सामाजिक,राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया. वहीं एक बार फिर राजधानी ने गंगा जमनी तहजीब का उदाहरण शोभा यात्रा के दौरान देखने को मिला. बुधवारा और इतवारा में मुस्लिम संगठनों ने मंच लगाकर चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.


राजधानी में निकली इस शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा.पुलिस जवानों के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए थे.करीब 110 रेपिड एक्शन फोर्स के जवान चल समारोह में साथ चल रहे थे.हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर थी.


ये भी पढ़ें


MP Politics: नगर निकायों पर मेहरबान हुई शिवराज सिंह चौहान सरकार, महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों का मानदेय बढ़ाया