सागर: देश के कई हिस्सों में धार्मिक उन्माद (Communal Tension) की खबरें आ रही हैं.  ऐसे में सुकून देने वाली सांप्रदायिक सौहार्द बढाने की खबरें भी सामने आई हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खरगोन (Khargone) में धीरे धीरे अमन चैन वापस हो रहा है. मंगलवार को ईद (Eid), अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) और भगवान परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मनाई गई. तीन त्योहारों के एक साथ आने की वजह से एमपी में प्रशासन काफी चौकस रहा. 


अमन-चैन बढ़ाने वाली तस्वीरें


मध्य प्रदेश के सागर जिले में अमन-चैन बढाने वाली दो तस्वीरें सामने आई हैं. संभागीय मुख्यालय सागर पर मुस्लिमों और दाऊदी बोहरा समाज ने भगवान परशुराम की जयंती पर निकली शोभायात्रा का स्वागत किया. वहीं जिले के देवरी में ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम भगवान के जन्मोत्सव पर गंगा जमुनी तहजीब देखने मिली. यहां ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर निकले जुलूस पर मुस्लिम समुदाय ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान हिंदुओं ने ईद मुबारक कहकर मुस्लिम भाइयों को गले लगाया.


देवरी में ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम का प्राकट्य उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. सुबह हवन-पूजन और युवा ब्राह्मण समाज द्वारा बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली. इसका कई जगह मुस्लिम समुदाय ने किया. नगर पालिका चैराहे पर पुष्प की वर्षा की गई. वही बंधा घट चौराहे पर मुस्लिम समाज ने रैली पर पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया. यहां हिंदू और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद और प्राकट्य उत्सव की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद थे.


यह भी पढ़ें


MP News: एमपी की शिवराज सरकार को नौकरियां देने से ज्यादा स्टार्टअप पर भरोसा, पीएम और सीएम इस तारीख को जारी करेंगे नई पॉलिसी


MP News: मध्य प्रदेश में आदिवासियों की मॉब लिंचिंग पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना