प्रदेश कांग्रेस ने जिला स्तर पर नारी सम्मान योजना के तहत फार्म भरवाना शुरू कर दिए हैं। इंदौर शहर को अभी डेढ़ लाख फार्म मिले हैं, जिन्हें सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को दी है जवाबदारी, दोनों सहप्रभारी कर रहे मॉनीटरिंग विधानसभा के ब्लाक अध्यक्षों को वितरित भी कर दिया गया है । अभी 1 लाख फार्म और आना हैं । फिलहाल फार्म भरने के लिए 25 मई आखिरी तारीख रखी गई है, लेकिन जिस हिसाब से फार्म दिए गए हैं उससे नहीं लगता कि निर्धारित तारीख के अंदर सभी फार्म भरवा लिए जाएंगे। 


ये है इनका कहना
इंदौर के संगठन प्रभारी महेंद्र जोशी ने बताया कि इंदौर के लिए ढाई लाख फार्म आना हैं, जिनमें से डेढ़ लाख फार्म आ चुके हैं। इन फार्म का वितरण सहप्रभारी चंद्रशेखर शर्मा और महेंद्र परमार द्वारा विधानसभा स्तर पर किया जा चुका है। एक विधानसभा को करीब 30 हजार फार्म दिए गए हैं, जिन्हें भरवाने की जवाबदारी ब्लाक अध्यक्षों को सौंपी गई है। उनसे कहा गया है कि वे फार्म को कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में भरवाएं। इसके बाद 20-20 हजार फार्म और विधानसभा को सौंपे जाएंगे। फार्म पर नंबरिंग भी की गई है, ताकि कोई गड़बड़ न हो। इसके साथ ही विधायकों से भी कहा गया है कि वे भी व्यक्तिगत रुचि लें और अपने क्षेत्र में फार्म भरवाने जाएं।


और इधर कांग्रेसियों ने लगाया जोर
नारी सम्मान योजना के एक दिन में भरवाए 1000 फार्म 
विधानसभा 3 और 4 में पहुंचे कांग्रेसी
अगर कमलनाथ सरकार बनाते हैं तो नारी सम्मान योजना में प्रदेश की 4 करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रत्येक माह 1500 रूपये और घरेलू गैस सिलेंडर मात्र 500 रूपये महीना में दिया जाएगा। इसी संकल्प को लेकर पूरे प्रदेश में महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे है, इसी कड़ी में  इंदौर में एक दिन में 1000 हजार फार्म विधानसभा 3 और 4 की सघन बस्ती हरिजन कॉलोनी,महेश जोशी नगर में फॉर्म भरवाए गए। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी आदि कांग्रेसी इस दौरान मौजूद रहे।