Sehore: ट्रामा सेंटर (Trauma Centre) के डॉक्टरों की मनमानी और दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रहीं है. डॉक्टरों के द्वारा अपराधिक मामलों में अब एक पक्ष के कहने पर दूसरे पक्ष पर समझौता करने का दबाव डालने का काम भी खौफ होकर किया जा रहा है. समझौता नहीं करने पर अस्पताल से पीडि़तों की बिना ईलाज (Treatment) के हीं जबरन छुटटी दी जा रही है. ऐसा हीं मामला गुरूवार को जिला अस्पताल से सामने आया है.


जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के द्वारा आरोपी पक्ष से समझोता नहीं करने और कोतवाली से रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर गोहापुरा कस्बा में सोमवार की रात हुई छुरेबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की जबरन छुटटी कर दी गई.पीडि़त मां ने जब डॉक्टर से कहा की मेरा बेटा तड़प रहा है. उसको छुरा मारा है सही तरह से ईलाज होने दो अभी उसके घाव भी ठीक नहीं हुए टांके टूट रहे हैं. उसके शरीर पर कई जगह छुरे से मारे गए घाव है वह दर्द से तडफ़ रहा है इस पर निर्दय डयूटी डॉक्टर फैसल खां ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में तैनात गार्डो से कहा की इनके बेटे और इनको समान सहित अस्पताल से बाहर फेक दो.




क्या है पूरा मामला
गोहापुरा कस्बा पुख्तामस्जिद के पास रहने वाले जुबेर पुत्र इमरान अंसारी पर पुराने विवाद को लेकर पल्टन एरिया लाल मस्जिद के पास निवासरत शहादत कुरैशी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था इस घटना में जुबेर गंभीर रूप से घायल हो गया था जुबेर के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए गए थे परिजनों और मोहल्ले वालों ने सोमवार की रात घायल जुबेर को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया था कोतवाली पुलिस के द्वारा जुबेर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


डॉक्टर के खिलाफ कलेक्टर ऑफिस में दिया गया आवेदन
पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफतार कर जेल भी भेज दिया था.जेल में तबीयत खराब होने पर आरोपी को भी अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भती करा गया है. इधर जुबेर की माता शन्नो बी ने घटना में शामिल अन्य चार लोगों को गिरफतार करने और अभ्रता सहित धमकी देने वाले डॉक्टर पर सख्त कर्रवाई कराने की मांग जिला कलेक्टर को आवेदन देकर की है.


यह भी पढ़ें:


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मिले 1,328 नए कोरोना मामले, छह मरीजों की हुई मौत


MP Police Constable भर्ती में हिस्सा ले रहे नौजवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 2 हजार पद बढ़े, जानें- कितनी मिलेगी सैलरी