Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर महाकालेश्वर और नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन लिए रास्ते तय, श्रद्धालु यहां देखें रूट
Ujjain News: नाग पंचमी के मौके पर शुक्रवार को उज्जैन में शिव भक्तों के लिए महाकालेश्वर मंदिर और नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन की व्यवस्था के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया गया है.
Madhya Pradesh News: नाग पंचमी के मौके पर आज शुक्रवार (9 अगस्त) को भगवान महाकालेश्वर और नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे हैं. उज्जैन के स्थानीय शिव भक्तों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकालेश्वर मंदिर और नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन की व्यवस्था के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया गया है.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक महाकालेश्वर मन्दिर में आज नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा. जबकि नागपंचमी के दिन दर्शन के लिए नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट गुरुवार रात 12 बजे से आज 12 बजे तक खुले रहेंगे. जिला प्रशासन महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति और जिला पुलिस की ओर से इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप दोनों मंदिरों में दर्शन को लेकर पृथक मार्ग की व्यवस्था की गई है.
श्रद्धालु कैसे पहंच नागचन्द्रेश्वर भगवान के मंदिर
नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन करने वाले श्रद्धालु भील समाज धर्मशाला से प्रवेश कर गंगा गार्डन के पास से चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल से हरसिद्धी चैराहा होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के द्वार नम्बर चार और पांच के रास्ते एरोब्रिज से होकर भगवान नागचन्द्रेश्वर जी के दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद एरोब्रिज के द्वितीय ओर से नवनिर्मित मार्ग से द्वार नंबर चार के सामने से बड़ा गणेश मंदिर हरसिद्धि चैराहा नृसिंह घाट तिराहा होते हुए फिर भील समाज धर्मशाला पहुंचेंगे.
श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर इस रास्ते से जाएं
नागचंद्रेश्वर मंदिर में आज जल्दी और सुगमता से दर्शन के लिए 300 रुपये के टिकट पर जल्द दर्शन की भी योजना है. हालांकि, यह व्यवस्था भीड़ की स्थिति के आधार पर लागू की जाएगी.
महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय के पास सरफेस पार्किंग से इंटर करके नंदीद्वार से श्री महाकाल महालोक, मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसेलिटी सेंटर से मंदिर परिसर में प्रवेश कर कार्तिक मण्डपम्, गणेश मण्डपम् से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे.