Naga Panchami 2022: उज्जैन में नागचंद्रेश्वर और महाकाल के दर्शन के लिए लगेंगी दो अलग-अलग कतारें, इस जगह से होगी मंदिर में एंट्री
Ujjain News: नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं. उनके सुविधा देने के लिए प्रशासन कई तरह के इंतजाम कर रहा हैं.
![Naga Panchami 2022: उज्जैन में नागचंद्रेश्वर और महाकाल के दर्शन के लिए लगेंगी दो अलग-अलग कतारें, इस जगह से होगी मंदिर में एंट्री Naga Panchami 2022 Nagchandreshwar Mahakal Darshan Ujjain Nagpanchami Separate Queue ANN Naga Panchami 2022: उज्जैन में नागचंद्रेश्वर और महाकाल के दर्शन के लिए लगेंगी दो अलग-अलग कतारें, इस जगह से होगी मंदिर में एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/696cfeb45e9163fad3b4be877c0f54131659338932_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nag Panchami 2022: नाग पंचमी (Nag Panchami) का पर्व 2 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन उज्जैन (Ujjain) के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Jyotirlinga Mahakal Temple) में भक्तों का भारी भीड़ आएगी. इसे देखते हुए दो अगस्त को नागपंचमी पर भगवान महाकाल और नागचंद्रेश्वर (Nagchandreshwar) के दर्शन के लिए अलग-अलग कतार लगेगी. जिसके तहत भस्म आरती के दर्शन करने वाले भक्तों को बेगमबाग वाले रास्ते से फैसिलिटी सेंटर पर बने शंख द्वार से मंदिर में एंट्री करवाई जाएगी.
साल में एक बार भक्तों के लिए खुलते है द्वार
बता दें कि महाकाल मंदिर के शीर्ष पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर का मंदिर नागपंचमी के दिन साल में सिर्फ एक बार ही भक्तों के लिए खुलते हैं और इस साल आज यानि 1 अगस्त की रात 12 बजे कपाट खोले जाएंगे. इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान नागचंद्रेश्वर की पूजा की जाएगी. इसके बाद भक्त यहां दर्शन कर सकते हैं. 1 अगस्त से लेकर 2 अगस्त की रात तक भक्त महाकाल के दर्शन कर पाएंगे. वहीं भक्तों को नागचंद्रेश्वर मंदिर में एंट्री देने के लिए मंदिर समिति ने महाकाल मंदिर परिसर में फोल्डिंग ओवरब्रिज बनाया है. ये पुल करीब 30 मीटर लंबा और तीन मीटर चौड़ा है जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
भक्तों के लिए किए जा रहे इंताजम
वहीं नागपंचमी से पहले कलेक्टर आशीष सिंह ने एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ला और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस दिन देश ही नहीं विदेशों से भी हजारों भक्त भगवान महाकाल व नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचते हैं. ऐसे में उनके दर्शन सुविधापूर्वक हो पाएं. इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.
Sawan 2022: सावन के तीसरे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हुई महाकाल की भस्म आरती, गूंजा बोल बम का जयकारा, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)