नकुलनाथ का सोशल मीडिया प्रोफाइल फिर बदला, नाराजगी के बाद हटाया था कांग्रेस
Nakul Nath Congress: कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से लोकसभा सांसद नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की तस्वीर बदली, जिससे जाहिर है कि कांग्रेस से उनकी नाराजगी अब खत्म हो गई है.
Nakul Nath News: कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ कुछ समय पहले तक कांग्रेस से खासा नाराज बताए जा रहे थे. हालांकि, अब उनकी नाराजगी खत्म होती दिख रही है. नाराजगी के चलते नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पार्टी का नाम हटा लिया था, लेकिन अब फिर प्रोफाइल में 'कांग्रेस' एड कर लिया है. नकुलनाथ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर नई तस्वीर लगाई है, जिसमें 'कांग्रेस का हाथ विकास के साथ' लिखा है.
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी के महीने में मध्य प्रदेश कांग्रेस के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक कमलनाथ और सांसद बेटे नकुलनाथ अपनी पार्टी से नाराज हो गए थे. उनकी नाराजगी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. कहा जा रहा था कि कमलनाथ राज्यसभा जाने की चाहत रखते हैं तो चर्चा ये भी थी कि कमलनाथ अपने बेटे नकुल के सियासी करियर को सेफ करना चाहते हैं, इसलिए कांग्रेस पर दबाव बना रहे हैं.
#NewProfilePic pic.twitter.com/5U5NYLtBK3
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) March 18, 2024
अटकलें थीं कि कमलनाथ की राज्यसभा की इच्छा आलाकमान पूरी नहीं करना चाहता इसलिए दोनों पिता और बेटे पार्टी छोड़ सकते हैं. इसी बीच नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया से 'कांग्रेस' का नाम भी हटा दिया था. हालांकि इन सभी अटकलों पर विराम लग गया जब कमलनाथ ने खुद कह दिया कि वह अपनी पार्टी से नाराज नहीं हैं और कांग्रेस कभी नहीं छोड़ेंगे. वहीं, छिंदवाड़ा से बेटे नकुलनाथ को लोकसभा चुनाव 2024 का उम्मीदवार भी बनाया गया.
कांग्रेस ने नकुलनाथ को फिर बनाया छिंदवाड़ा लोकसभा उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार (12 मार्च) को कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार सूची जारी की, जिसमें मध्य प्रदेश की 29 में से 10 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया. इसमें सांसद नकुलनाथ का नाम भी शामिल है. वहीं, तीन मौजूदा विधायकों को भी टिकट दिया गया है. भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया, डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को कांग्रेस ने लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: चुनाव संपन्न होने तक सोशल मीडिया पर भी लागू हैं ये नियम, जान लो, वरना...