Nakul Nath Assets: पहले चरण के उम्मीदवारों में सबसे धनी नकुलनाथ? इतने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की हॉट सीट से चुनाव लड़ रहे नकुलनाथ की संपत्ति में साल 2019 के बाद से 40 करोड़ का इजाफा हुआ है. जानें नकुलनाथ और पत्नी प्रिया नाथ की संपत्ति की डिटेल.
MP Lok Sabha Elections 2024: देशभर में 21 राज्यों की लोकसभा की 102 सीटों पर पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला बुधवार (27 मार्च) को खत्म हो गया. इन सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ धन-दौलत के मामले में सबसे आगे हैं.
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की हॉट सीट से चुनाव लड़ रहे नकुलनाथ के पास लगभग सात सौ करोड़ की संपत्ति है. साल 2019 के बाद से उनकी संपत्ति में 40 करोड़ का इजाफा हुआ है.
यहां बताते चले कि मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. यहां से कमलनाथ नौ बार सांसद चुने जा चुके हैं, जबकि एक बार उनकी पत्नी अलका नाथ और एक बार उनके पुत्र नकुलनाथ सांसद बने हैं. आजादी के बाद हुए चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी को सिर्फ एक बार जीत मिली है जब साल 1996 के उपचुनाव में बीजेपी के सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को पराजित कर दिया था.
बीजेपी इसे अमीर बनाम आम आदमी की लड़ाई बता रही
दरअसल, छिंदवाड़ा सीट पर सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को नकुलनाथ के खिलाफ मैदान में उतारा है. बीजेपी इसे अमीर बनाम आम आदमी की लड़ाई बता रही. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने हर भाषण में कमलनाथ के हेलीकॉप्टरों का जिक्र करते हैं. साथ ही यह भी बताते हैं कि उनकी सरकार का हेलीकॉप्टर गरीबों के लिए एंबुलेंस का काम करेगा.
दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ दूसरी बार छिंदवाड़ा सीट से सांसद बनने के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट बताती है कि साल 2019 में जीते लोकसभा 475 करोड़पति सांसदों की सूची में नकुलनाथ सबसे ऊपर थे. तब नकुलनाथ के पास 660 करोड़ रुपये चल और अचल संपत्ति थी. नामांकन के वक्त दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक साल 2019 के मुक़ाबले इस बार नकुलनाथ की संपत्ति 40 करोड़ बढ़कर 700 करोड़ रुपये हो गई है.
यहां बताते चले कि चुनाव आयोग को दिए गए अपने शपथ पत्र में नकुल नाथ ने चल संपत्ति 649 करोड़ 51 लाख 96 हजार रुपये बताई है, जबकि उनकी अचल संपत्ति 48 करोड़, 07 लाख, 86 हजार 433 रुपये है.गौरतलब है कि पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले अपने चुनावी हलफनामे में नकुलनाथ के पिता कमलनाथ ने 134 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.
निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र के मुताबिक नकुलनाथ कुल 649 करोड़ 7 लाख 86 हजार 443 की चल संपत्ति के मालिक भी हैं. इसमें कई कंपनियों के शेयर्स, डिबेंचर्स, म्युचुअल फंड, शेयर होल्डिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल है. शपथ पत्र के मुताबिक नकुल नाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ के विदेश में कई बैंक खाते हैं, जिसमें करोड़ो रूपये का फिक्स्ड डिपॉजिट है.
नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ के पास 19 करोड़ 20 लाख 17 हजार 294 की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति के खाते में निरंक लिखा गया है. नकुलनाथ के विदेश में चार बैंक खाते हैं जबकि पत्नी प्रिया नाथ के आठ फॉरेन बैंक एकाउंट है.यह बैंक खाते बहरीन सिंगापुर और मलेशिया में है.
चुनावी शपथ पत्र दिया संपत्ति का ब्योरा
चुनावी शपथ पत्र के मुताबिक कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के पास 48 करोड़ की अचल संपत्ति है लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि हमेशा हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर से उड़ने वाले इस नेता के पास खुद की कार तक नहीं है.
प्रिया नाथ के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है.नकुलनाथ के पास 1896 ग्राम की गोल्ड ज्वेलरी,7 किलो 630 ग्राम चांदी और 147 कैरेट के डायमंड के साथ कई कीमती रत्न है,जिनकी मार्केट वैल्यू 2 करोड़ 2 लाख 81 हजार 586 रुपये है. इसी तरह नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ के पास 850 ग्राम की गोल्ड ज्वेलरी,881 कैरेट डायमंड और बहुमूल्य कीमती रत्न है,जिनकी मार्केट वैल्यू 2 करोड़ 75 लाख आंकी गई है.
प्रिया नाथ ने फ्लैट खरीदने के लिए एक करोड़ 5 लाख 34 हजार 900 एडवांस दे रखा है.हमेशा विवादों से परे राजनीति करने वाले नकुलनाथ के खिलाफ कोई भी आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव को क्यों नहीं मिला टिकट? समझें