अभी तक मतदान के मामले में छिंदवाड़ा नंबर-1, नकुलनाथ बोले- 'सबकी निगाहें हम पर...'
Lok Sabha Elections 2024: नकुलनाथ का दावा है कि इतिहास में ऐसा चुनाव कभी नहीं हुआ है. इस बार विषम परिस्थितियों में मतदान हुआ. पूरे प्रदेश में औसतन 60 फीसदी मतदान हुआ लेकिन छिंदवाड़ा में 79% वोटिंग हुई.
Nakul Nath on Chhindwara Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद और कांग्रेस के उम्मीदवार नकुलनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक ली. रानी कोठी में 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना की जाएगी. इससे पहले नकुलनाथ ने कांग्रेस पदाधिकारियों से महत्वपूर्ण चर्चा की.
नकुलनाथ ने कहा- 'सच्चे और निष्ठावान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी. निश्चित ही आप सभी के अथक प्रयासों और लगन से हमें बड़ी सफलता प्राप्त होगी और इसके पहले हकदार आप लोग हैं. विधानसभा चुनाव के पूर्व से हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्तागण निरंतर चुनाव कार्य में जुटे हैं. इस लगन और मेहनत का सार्थक परिणाम चार जून को प्राप्त होगा.'
'पहली बार विषम परिस्थितियों में हुआ चुनाव'
सांसद नकुलनाथ ने आयोजित बैठक को संबोधित करते हुआ कहा, "छिन्दवाड़ा के इतिहास में ऐसा चुनाव नहीं हुआ. विषम परिस्थितियों में भी कार्यकर्ता पूरे समय मेरे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलें. छिंदवाड़ा पांचवे चरण के चुनाव में अब तक नंबर 1 यहां 79% से ज्यादा वोटिंग हुई जबकि पूरे प्रदेश में औसतन 60% मतदान हुआ है. छिंदवाड़ा में मतदान में देश ने नंबर-1 पर है."
नकुलनाथ ने कहा, "आप लोग अक्टूबर से चुनाव कार्य में पूरी मेहनत से लगे रहे. मेरा आप सभी से आग्रह है कि 4 जून को भी समय से पहले मतगणना स्थल पहुंचकर अपनी जगह सुनिश्चित कर अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से पूरी करें. सांसद नाथ ने विधानसभावार नियुक्त किये गए एआरओ की जानकारी दी. पूरे देश और पूरी भाजपा की निगाह छिंदवाड़ा पर है. पूरे देशभर में सबसे अधिक वोटिंग छिंदवाड़ा में हुई है."
कांग्रेस अध्यक्ष बोले- 'मतगणना स्थल पर डेट रहे'
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "19 अप्रैल को हुए मतदान के सुखद परिणाम 4 जून को आएंगे. इस बार जमीनी कार्यकर्ताओं ने भरपूर मेहनत की जिसके बल पर हमारी भारी मतों से जीत होगी. आने वाले समय में कांग्रेस की नींव को मजबूत करने का लक्ष्य लेकर कार्य करें. 4 जून को हम पूरी ताकत के साथ मतगणना स्थल व अपने निर्धारित कार्य क्षेत्रों में डटे रहें."
(सचिन पांडे की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: CM मोहन यादव का विपक्ष पर बड़ा हमला, रावण और कंस से की INDIA गठबंधन के नेताओं की तुलना